इसरो ने अंतरिक्ष में ऐसी उपलब्धि हासिल की है कि जिसने भारत को चांद के बाद सूर्य के भी करीब पहुंचा दिया है. आज भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य L1 सफलतापूर्वक L1 प्वाइंट के हैलो ऑर्बिट में इंसर्ट हो गया है. माना जा रहा है कि अब आदित्य एल वन सूर्य के ऐसे अनसुलझे रहस्यों से पर्दा उठाएगा जो दुनिया के लिए अभी भी अबूझ पहेली हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो की इस सफलता के लिए बधाई दी है. इस ऐतिहासिक सफलता को लेकर भारत के वैज्ञानिकों को दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं.