इंसान को क्यों लग जाती है शराब की लत, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली अनोखी वजह!
Advertisement
trendingNow11141250

इंसान को क्यों लग जाती है शराब की लत, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली अनोखी वजह!

क्या आप जानते हैं कि इंसानों को शराब की लत क्यों लग जाती है? इस कारण का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक पिछले 25 सालों से रिसर्च कर रहे थे. फाइनली इसका जवाब मिल गया है. 

इंसान को क्यों लग जाती है शराब की लत, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली अनोखी वजह!

नई दिल्ली: आखिरकार पता चल गया कि इंसानों को शराब की लत क्यों लग जाती है. दरअसल, इंसान की शराब की लत का कारण जानने के लिए बंदरों पर रिसर्च किया गया. इसके लिए बंदरों के खाए फल और उनके यूरिन सैंपल की जांच कई गई, जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इस स्टडी में ये पता चला है कि, बंदरों को ऐसे फलों की खोज रहती है, जो पक कर थोड़ा सड़ गए हों. इस रिसर्च में सामने आया है कि बंदर के खाए फलों में शराब की करीब 2 फीसदी मात्रा मौजूद रहती है.

  1. इंसानों को शराब की क्यों लगती है लत? 
  2. वैज्ञानिकों ने खोज निकाली अनोखी वजह!
  3. बंदरों पर किया गया रिसर्च

25 सालों से हो रही थी रिसर्च

मीडिया रिपोर्ट क मुताबिक, ये रिपोर्ट Royal Society Open Science के जर्नल में प्रकाशित की गई है. दरअसल, बर्कली के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के बायोलॉजिस्ट रॉबर्ट डुडले 25 सालों इंसानों में शराब की लत को लेकर रिसर्च कर रहे हैं. उन्होंने 2014 इस पर एक किताब भी लिखी थी, जिसमें इशारा किया था कि, शराब के प्रति इंसानों की लत बंदरों की देन है. शराब की खुशबू की वजह से बंदर फलों के पकने का इंतजार करते हैं.

इस तरह किया रिसर्च

इसके बाद इंसानों में शराब के लत को जानने के लिए नई स्टडी हुई. इस स्टडी को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के बायोलॉजिस्टों ने किया. उन्होंने पनामा में पाए जाने वाले Black handed spider monkey के खाए फलों और उनके पेशाब के सैंपल को इकट्ठा किए. ये बंदर थोड़े सड़े हुए फलों को खाना पसंद करते हैं. इसमें 1 से 2 फीसदी के बीच शराब की मात्रा थी, जो कि नेचुरल फर्मेंटेशन से ही आ गई थी. ये मात्रा लो-अल्कोहल बीयर के जितनी होती है. इसके अलावा बंदरों के टॉयलेट में भी अल्कोहल के पार्ट मिले हैं.

बंदरों के खाए फलों से इंसान में लगी शराब की लत!

इससे ये नतीजा निकाला गया कि वो शराब का इस्तेमाल एनर्जी के लिए करते हैं. इस स्टडी का लक्ष्य ये जानना है कि इंसानों में शराब पीने की इच्छा कहीं बंदरों के शराब वाले फल खाने से तो नहीं आई. हालांकि, अब तक ये पता नहीं लग पाया है कि बंदर वैसे कितने फल खाते हैं, जिसमें शराब हो और उससे उनके बिहेवियर में क्या बदलाव आते हैं. 

लाइव टीवी

Trending news