कोरी ने गुरूवार को बेल्जियम की 19वीं वरीयता प्राप्त ग्रीट मिनेन को 6-1 6-1 से शिकस्त दी.
Trending Photos
लंदनः अमेरिका की 15 साल की कोरी गौफ ने विम्बलडन के लिये क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. कोरी 2009 में ब्रिटेन में लौरा रॉबसन के बाद मुख्य ड्रा में भाग लेने वाली 15 साल की पहली खिलाड़ी बन गयी.
कोरी ने गुरूवार को बेल्जियम की 19वीं वरीयता प्राप्त ग्रीट मिनेन को 6-1 6-1 से शिकस्त दी.
History at #Wimbledon
@CocoGauff becomes the youngest player (15y 122d) in the Open Era to reach the main draw via qualifying
@Wimbledon pic.twitter.com/APusALQyP5
— ITF (@ITF_Tennis) June 27, 2019
लेस्ले केरखोव ने वाइल्डकार्ड सबाइन लिसिकी की उम्मीद तोड़ते हुए 0-6 6-4 6-4 मुख्य ड्रा में प्रवेश किया.