भोपाल: एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता मुस्कान किरार के ने मध्य प्रदेश का नेतृत्व करते हुए 40वीं जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल हासिल किए. 18 साल की इस खिलाड़ी ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में टीम प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया था. वह शुक्रवार को अपने राज्य की अर्शिया चौधरी को कम्पाउंड स्पर्धा के फाइनल में 149-139 से मात देकर सिंगर कैटेगरी में चैंपियन बनीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्कान (694 अंक) के प्रदर्शन से महिला टीम स्पर्धा में मध्य प्रदेश को शीर्ष वरीयता मिली. फाइनल में दिल्ली से मध्य प्रदेश को कड़ी टक्कर मिली, दोनों टीमों ने एक समान 226 अंक बनाये. इसके बाद शूटऑफ में भी दोनों टीमों ने एक समान 26 अंक बनाये. निशाने के सेंटर से ज्यादा करीब होने के कारण मध्य प्रदेश चैंपियन बना.


पुरुषों के कम्पाउंड कॉम्पिटीशन में महाराष्ट्र के वेदांत वानखड़े चैंपियन बने. उन्होंने हरियाणा के विकास को 141-132 से हराया. पुरुषों की टीम स्पर्धा में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 229-218 से हराया.


मिश्रित वर्ग में राजस्थान ने महाराष्ट्र को करीबी मुकाबले में 157-156 से शिकस्त दी. टूर्नामेंट 14 फरवरी तक चलेगा जिसमें 730 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.


(इनपुट-आईएएनएस)