Women’s individual Compound Archery: चीन के हांगझोऊ में हो रहे एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. वूमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड आर्चरी में ज्योति सुरेखा वेन्नम (Jyothi Surekha Venna) नें गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने इवेंट के फाइनल राउंड में साउथ कोरिया (South Korea) की तीरंदाज सो चेवोन (So Chaewon) को 149-145 से हराया है. इसके साथ ही ज्योति ने मेडल की हैट्रिक भी लगाई क्योंकि इससे पहले वो वूमेंस और मिक्स्ड डबल इवेंट में सोना जीता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


तीरंदाजी में लहराया भारत का परचम


ज्योति सुरेखा का ये मेडल इस एशियन गेम्स (Asian Games) में तीरंदाजी में भारत का 7वां मेडल है. भारत के कई अन्य खिलाड़ी ने भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार भारत ने एशियाई खेलों के इतिहास में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है.