VIDEO : जब दूसरों के स्टंप उड़ाने वाले माही टी-20 में पहली बार हुए ऐसे आउट
एमएस धोनी ने अब तक 80 टी-20 मैच खेले हैं और गुवाहाटी में यह पहला मौका था जब वह किसी टी-20 मैच में स्टंप आउट हुए हैं.
नई दिल्ली : विकेट के पीछ महेंद्र सिंह धोनी के असर को दुनिया जानती है. चाहे वह बिना स्टंप की ओर देखे गेंद को विकटे पर मारना हो, पलक झपकते ही स्टंप आउट करना हो या लो कैच पकड़ना हो. धोनी को बेस्ट विकेटकीपर माना जाता है, लेकिन जब कोई विकेट के पीछे धोनी को उसी के अंदाज में जवाब दे तो आश्चर्य होता है. ऐसा ही कुछ नजारा 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में देखने को मिला. जब धोनी स्टंप आउट हुए. धोनी के इस तरह स्टंप आउट होने पर दर्शकों के साथ-साथ खुद धोनी भी हैरान थे.
VIDEO : धोनी के शहर में हेलिकॉप्टर शॉट खेलते नजर आए ये तीन दिग्गज
ऑस्ट्रेलिया के साथ गुवाहाटी में हुए दूसरे टी-20 में एडम जांपा ने धोनी को अपनी प्लाइट से मात दी, वह क्रीज से थोड़ा सा बाहर निकले और स्टंप आउट हो गए. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, असम में 36 साल के धोनी टी-20 में पहली बार स्टंप आउट हुए. धोनी अपने करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए.
VIDEO: कोहली ने बाउंड्री से किया 'बुलेट थ्रो', सीधे गिल्ली उड़ी तो धोनी हुए इंप्रेस
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 80वां मैच खेल रहे धोनी जांपा की गेंद पर पूरी तरह बीट हो गए. गेंद बहुत ज्यादा स्पिन हुई थी. विकेटकीपर टिम पैन ने गेंद पकड़ी और आराम से धोनी को स्टंप आउट हो गए. जांपा इस विकेट से खुशी से उछल पड़े. वह धोनी की विकेट की अहमियत जानते थे.
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान 306 वन डे खेल चुके हैं. लगभग इसी अंदाज में धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ आउट हुए. 90 टेस्ट मैचों में धोनी तीन बार स्टंप आउट हुए. इससे पहले धोनी पहले ऐसे क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने वनडे में 100 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया.
ICC के इस नए नियम ने बढ़ाई विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किलें
2004 में धोनी ने बांग्लादेश मैच में डेब्यू मैच खेला था. पिछले दिनों उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने 301वां वन डे मैच खेला. धोनी दूसरे टी-20 में स्टंप आउट होने से पहले, 2011 में वनडे में वेस्ट इंडीज के खिलाफ स्टंप आउट हुए और तीन बार टेस्ट में-2006 में पाकिस्तान के खिलाफ, 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ स्टंप आउट हुए.
ऐसा रहा मैच का रोमांच
जेसन बेहरनेडॉर्फ के नेतृत्व में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मंगलवार को भारत को आठ विकेट के से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. मेजबान टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 118 रनों पर ढेर हो गई. वहीं, आसान से लक्ष्य को मेहमान टीम ने बिना किसी परेशानी के 15.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. मोएजिज हेनरिक्स 62 रनों और ट्रेविस हेड 48 रनों पर नाबाद लौटे.