कब टूटेगा सचिन के टेस्ट रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड? एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow12466751

कब टूटेगा सचिन के टेस्ट रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड? एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. जो रूट मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

कब टूटेगा सचिन के टेस्ट रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड? एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. जो रूट मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट अभी तक 147 टेस्ट मैचों की 268 पारियों में 51.33 की बेहतरीन औसत से 12,578 रन बना चुके हैं. मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने अपने करियर का 35वां टेस्ट शतक ठोका है. जो रूट 277 गेंदों में 176 रन बनाकर नाबाद हैं. जो रूट अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 35 शतक और 64 अर्धशतक जड़ चुके हैं. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 5 दोहरे शतक ठोक चुके हैं.  

कुक ने रूट को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

एलिस्टेयर कुक को भरोसा है कि जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. एलिस्टेयर कुक ने BBC से बात करते हुए कहा, 'मैं उन्हें सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए देख सकता हूं. जब मैंने संन्यास लिया था, तो मुझे लगा था कि मेरा रिकॉर्ड टूट जाएगा. केवल एक चीज जो जो रूट को रोक सकती थी, वह थी कप्तानी का बोझ. मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स के कप्तान बनने से जो रूट को मदद मिली है.'

महान खिलाड़ी भाग्यशाली होते हैं

एलिस्टेयर कुक ने कहा, 'आप कह सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर अभी भी अपना रिकॉर्ड बरकरार रखने में प्रबल दावेदार हैं, लेकिन जो रूट को गंभीर चोट नहीं लगती है तो उनकी क्षमता और दृढ़ संकल्प उन्हें आगे ले जाएगी. चोटों के मामले में जो रूट भाग्यशाली रहे हैं और लंबे समय तक खेलने वाले अधिकांश महान खिलाड़ी भाग्यशाली होते हैं. मुझे नहीं लगता कि अगले कुछ सालों तक वह खुद को आगे बढ़ाने की भूख या क्षमता खो देंगे.'

'रूट पर अपना पैसा लगाऊंगा'

एलिस्टेयर कुक ने आगामी एशेज सीरीज की संभावित चुनौती का भी जिक्र किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसमें हमेशा कुछ न कुछ नाटकीय रहता है. कुक ने कहा, 'रूट के लिए एकमात्र मामूली बाधा 14 महीनों में होने वाली एशेज सीरीज है. इसके इर्द-गिर्द हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है. मैं सचिन को 5 प्रतिशत और रूट को 49 प्रतिशत संभावना देता हूं, लेकिन मैं रूट पर अपना पैसा लगाऊंगा.'

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 15,921 रन

2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13,378 रन

3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 13,289 रन

4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 13,288 रन

5. जो रूट (इंग्लैंड) - 12,578 रन

Trending news