IPL Auction: अर्जुन तेंदुलकर ने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी, अब नहीं मिलेगा खरीददार! ऑक्शन से चंद घंटे पहले ये क्या हो गया?
Advertisement
trendingNow12528216

IPL Auction: अर्जुन तेंदुलकर ने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी, अब नहीं मिलेगा खरीददार! ऑक्शन से चंद घंटे पहले ये क्या हो गया?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की शुरुआत में सिर्फ कुछ घंटे बाकी रह गए हैं. 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले इस इवेंट के लिए खिलाड़ियों से लेकर फैंस और फ्रेंचाइजी तक सब इंतजार में हैं. ऑक्शन से तुरंत पहले अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है.

IPL Auction: अर्जुन तेंदुलकर ने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी, अब नहीं मिलेगा खरीददार! ऑक्शन से चंद घंटे पहले ये क्या हो गया?

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की शुरुआत में सिर्फ कुछ घंटे बाकी रह गए हैं. 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले इस इवेंट के लिए खिलाड़ियों से लेकर फैंस और फ्रेंचाइजी तक सब इंतजार में हैं. दो दिन होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किए जाने से पहले फाइनल लिस्ट में 574 को ही शामिल किया गया. शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में से 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 4 खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में 320 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. ऑक्शन से तुरंत पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है.

ये भारतीय क्रिकेटर्स सबसे बड़ी बोली लगने के दावेदार

इस बार मेगा ऑक्शन मेजदार होने वाला है, क्योंकि कुछ ऐसे स्टार भारतीय क्रिकेटर्स पर भी बोलियां लगने वाली हैं, जिनकी काफी डिमांड है. दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज हुए ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगने के पूरे आसार हैं. इनके अलावा केकेआर को पिछले सीजन अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी ऑक्शन में हैं. स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का भी आगामी ऑक्शन में नाम है. ऐसे और भी कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स ऑक्शन में हैं.

अर्जुन तेंदुलकर ने ये क्या कर दिया?

एक तरफ ऑक्शन में शामिल खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करते हुए खुद को ऑक्शन में मोटी रकम पाने की दौड़ में बनाए रखने की कोशिश में लगे हैं. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर ने ऑक्शन से एक दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी महंगा स्पेल फेंककर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. अर्जुन ने गोवा और मुंबई के बीच हुए मैच में अपने चार ओवर में 48 रन लुटा दिए और तो और उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.

अब नहीं मिलेगा कोई खरीददार?

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने इस प्रदर्शन से ऑक्शन में बिकने की अपनी उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया है. हालांकि, उनके ऑक्शन में खरीदे जाने या न खरीदे जाने की गारंटी हम नहीं ले सकते, लेकिन जाहिर है आईपीएल फ्रेंचाइजियां हालिया प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड से जोड़ने पर कोई फैसला लेती होंगी. ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर पर कौन सी टीम बोली लगाएगी और वह मेगा ऑक्शन में कितनी बड़ी रकम ले पाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा.

इतना है बेस प्राइस

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने आगामी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. उनके आईपीएल अनुभव की बात करें तो MI के लिए नेट बॉलर के तौर पर अपना करियर शुरू किया और IPL 2020 के लिए UAE गए. MI ने अगले सीजन में उन्हें रिवॉर्ड देते हुए बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. अर्जुन 2021 से MI के साथ हैं. उन्होंने उनके लिए केवल पांच मैच खेले हैं. वह आईपीएल 2021 और 2022 में बेंच पर रहे. उन्होंने आईपीएल 2023 में चार मैच और 2024 में एक मैच खेला. अर्जुन ने पांच मैचों में 3 विकेट लिए हैं.

Trending news