ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कैप्टन टिम पेन (Tim Paine) ने टेस्ट के इस महामुकाबले से पहले कहा था कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी, लेकिन उनका दावा गलत हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने खिताबी जीत हासिल की है, लेकिन टिम पेन ने टीम इंडिया की जीत का दावा किया था, जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ रहा है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कैप्टन टिम पेन (Tim Paine) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final) के फाइनल से पहले भारत की आसान जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के चैंपियन बनने के बाद उन्होंने कीवी टीम से माफी मांगी है.
यह भी पढ़ें- एमएस धोनी की फोटो पर वाइफ साक्षी को सूझी शरारत, कर दी ऐसी डिमांड
36 साल के टिम पेन (Tim Paine) ने टेस्ट के इस महामुकाबले से पहले कहा था कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी. पेन ने कहा, 'हम सभी कई बार गलत साबित होते हैं. मैं कीवी फैंस के निशाने पर आया था इसलिए मैंने सोचा कि ऑन एयर जाकर विनम्रता से पेश आऊंगा.'
VIDEO-
काइल जेमीसन की तारीफ की
टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, 'मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिस तरह वो खेलते हैं, यह देखना हमेशा अच्छा लगता है. मैं तासमानिया से आता हूं जो छोटे संसाधन वाला राज्य है, इसएिल कीवी टीम इंटरनेशनल लेवल पर जैसा प्रदर्शन करती है मैं उसका सम्मान करता हूं.'