टेस्ट करियर का पहला शतक जमाते ही विराट कोहली से आगे निकले बाबर आजम
Advertisement
trendingNow1472087

टेस्ट करियर का पहला शतक जमाते ही विराट कोहली से आगे निकले बाबर आजम

पाकिस्तान के बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 127 रन की नाबाद पारी खेली. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला शतक है.

पाकिस्तान के बाबर आजम टी20 क्रिकेट में भी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. (फोटो: babarazam/instagram)

नई दिल्ली: वनडे और टी20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बाबर आजम ने पहला टेस्ट जमाते ही इस साल का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 127 रन की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही उनका 2018 में औसत भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी ज्यादा हो गया है. बाबर आजम इस साल औसत के मामले में 300 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. 

24 साल के बाबर आजम ने 2018 में छह टेस्ट की 10 पारियों में 474 रन बनाए हैं. उनका औसत 67.71 है. टेस्ट क्रिकेट में 2018 के प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली ने इस साल सबसे अधिक 1018 रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन बनाने के लिए 10 मैचों की 18 पारियां खेलीं. विराट इस साल सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में बांग्लादेश के मोमिनुल हक के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. दोनों ने चार-चार शतक लगाए हैं. लेकिन जब बात औसत की होती है, तो पाकिस्तान के बाबर सबसे आगे निकल गए हैं. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाबर आजम ने तोड़ा टी20 क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड

बाबर आजम को पाकिस्तान के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने 3 साल के इंटरनेशनल करियर में 54 वनडे, 26 टी20 और 10 टेस्ट मैच खेले हैं. वे दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में 50 से अधिक की औसत से 1000 से अधिक रन बनाए हैं. बाबर ने 51.52 की औसत से 2267 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनका औसत 54.26 है. उन्होंने 26 टी20 मैच में 1031 रन बनाए हैं. इन दोनों फॉर्मेट के मुकाबले टेस्ट में उनका प्रदर्शन कमजोर है. बाबर ने अब तक 10 टेस्ट में 30.44 की औसत से 822 रन बनाए हैं. 

बाबर आजम के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में यह उपलब्धि हासिल की थी. बाबर ने 26वीं पारी में 1000 रन का आंकड़ा पार किया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. उन्होंने 27 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे. 

Trending news