...तो इस वजह से गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ धोनी को नंबर 3 पर बैटिंग करने भेजा था
Advertisement
trendingNow1734188

...तो इस वजह से गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ धोनी को नंबर 3 पर बैटिंग करने भेजा था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में खुलासा किया है कि साल 2005 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने क्यों भेजा था. 

महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली (फोटो-Reuters)

नई दिल्ली: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक बड़ा खुलासा किया है. दादा ने बताया है कि जब धोनी अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती मुकाबले खेल रहे थे, तब उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने क्यों भेजा. साथ ही सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि अगर एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार तीन नंबर पर बैटिंग करते रहते तो वो शायद मौजूदा समय में माही के आंकडे़ और भी शानदार होते. 

  1. धोनी की बल्लेबाजी शैली से भांति परिचित थे दादा
  2. नंबर 3 पर धोनी ने खेलीं कई धमाकेदार पारियां
     
    सौरव गांगुली की कप्तानी में ही धोनी ने किया डेब्यू  

यह भी पढ़ें- IPL इतिहास: इन 3 बल्लेबाजों ने केकेआर के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

दरअसल सौरव गांगुली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के दौरान इस बात को सामने रखा है कि साल 2005 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच विशाखापत्तनम में वनडे मैच खेला जा रहा था, तब उन्होंने धोनी को नंबर तीन पर बैटिंग करने इसलिए भेजा था, क्योंकि दादा जानते थे कि धोनी (MS Dhoni) में तेज गति से रन बनाने की काबिलियत काफी है. दरअसल सौरव ने बताया कि चैलेंजर्स ट्रॉफी के दौरान धोनी ने उनकी टीम से सैंकड़ा लगाया था. इसलिए दादा धोनी की बल्लेबाजी शैली से भलि भांति परिचित थे.

उसके बाद विशाखापट्टनम में जिस तरह से धोनी ने पाक टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाईं उसके हम सब गवाह हैं. धोनी ने 148 रनों की शानदार पारी खेली थी. सौरव गांगुली के अनुसार धोनी को 3 नंबर पर भेजने की वजह यह भी थी कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिले. एक क्रिकेटर तभी अपने टेलेंट को दिखा पाता है, जब उसे क्रीज पर अधिक समय बिताने का मौका मिले. गांगुली ने दूसरी ओर भारत के महान दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुआ बताया कि अगर सचिन 6 नंबर पर खेलते तो शायद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक नहीं लगा पाते. 

इसके साथ ही दादा धोनी के छक्के लगाने के हुनर से बेहद प्रभावित हुए. यही कारण रहा जो सौरव गांगुली की कप्तानी में कई मौके पर धोनी को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. जिसका माही ने भरपूर फायदा उठाते हुए एक से एक धमाकेदार पारियां खेलीं. हालांकि धोनी ने अपने कप्तानी के दौरे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना सही समझा और क्रिकेट के अंतिम सफर में धोनी बतौर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तहत रिटायर्ड हुए. 

Trending news