Big Bash League: टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर इन दिनों बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं. डेविड वॉर्नर का अंदाज अब बदल गया है. डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पूर्व टीम साथी स्टीव स्मिथ को स्लेज कर रहे हैं. स्टीव स्मिथ को हाल ही में डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट ओपनर बनाया गया है. बिग बैश लीग में शुक्रवार को खेले गए एक मैच के दौरान डेविड वॉर्नर बीच मैदान पर स्टीव स्मिथ के पास जाकर कुछ कहते नजर आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मिथ को स्लेज करने लगे वॉर्नर


बिग बैश लीग में शुक्रवार को सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की पारी की शुरुआत के दौरान जब स्टीव स्मिथ बल्लेबाज के लिए क्रीज पर आए तो सिडनी थंडर्स के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने स्लेजिंग के साथ उनका स्वागत किया. स्टीव स्मिथ के पास जाकर डेविड वॉर्नर कुछ कहने लगते हैं. हालांकि डेविड वॉर्नर ने ऐसा मस्ती के मूड में किया और मामला बिल्कुल भी गंभीर नहीं था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया. डेविड वॉर्नर के स्लेजिंग करने के बाद स्टीव स्मिथ का ध्यान भटक गया और वह गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. 



गोल्डन डक पर आउट हुए स्टीव स्मिथ 


सिडनी थंडर्स के लिए डेनियल सैम्स पहले ही ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर सिडनी सिक्सर्स के ओपनिंग बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर पवेलियन लौटा दिया. डेविड वॉर्नर के स्लेजिंग करने के बाद स्टीव स्मिथ गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सिडनी सिक्सर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए और सिडनी थंडर्स के सामने 152 रनों का टारगेट रखा. जवाब में सिडनी थंडर्स की टीम 19.5 ओवर में 132 रन पर ढेर हो गई. सिडनी सिक्सर्स ने इस मैच को 19 रनों से जीत लिया.