Ball Tampering मामले में अब होंगे और खुलासे, CA ने Cameron Bancroft से शुरू की पूछताछ
Advertisement
trendingNow1902263

Ball Tampering मामले में अब होंगे और खुलासे, CA ने Cameron Bancroft से शुरू की पूछताछ

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Cameron Bancroft ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया था. बैनक्रॉफ्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिंग के बारे में खिलाड़ियों को पहले से ही जानकारी थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट (Cameron Bancroft) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भी बॉल टेंपरिंग की घटना के बारे में पता था. बैनक्रॉफ्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिंग के बारे में खिलाड़ियों को पहले से ही जानकारी थी.

  1. बढ़ता ही जा रहा है बॉल टेम्परिंग
  2. अब सीए ने बेनक्राफ्ट से संपर्क किया
  3.  बेनक्राफ्ट ने हाल ही में किया था बड़ा खुलासा 
  4.  

सीए ने किया बेनक्राफ्ट से संपर्क 

इसी बीच क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) की नैतिक इकाई ने कैमरन बेनक्राफ्ट (Cameron Bancroft) से संपर्क किया है जिससे कि यह पता चल सके कि इस क्रिकेटर के पास 2018 में विश्व क्रिकेट को झकझोरने वाले बॉल टेम्परिंग प्रकरण के संदर्भ में कोई नई सूचना है या नहीं.

वार्नर-स्मिथ पर भी लगा था बैन

बता दें कि बेनक्राफ्ट (Cameron Bancroft) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में यह कहकर नया तूफान ला दिया है कि उस घटना के बारे में और अधिक गेंदबाजों को जानकारी थी. इस घटना के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था. बेनक्राफ्ट के पास रेगमाल मिला था और केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए उन्हें भी नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीमों के प्रमुख बेन ओलिवर ने सोमवार को कहा कि रेबेका मरे की अगुआई वाली नैतिक इकाई ने बेनक्राफ्ट से संपर्क किया है कि क्या वह अपने पूर्व के बयान में कुछ और जोड़ना चाहते हैं. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने ओलिवर के हवाले से कहा, ‘बेशक उस घटना की विस्तृत जांच हुई थी. इसके बाद कार्रवाई की गई थी.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने हर समय यही रुख अपनाया कि अगर किसी के पास उस घटना के संदर्भ में कोई नई सूचना है तो हम लोगों को आगे और नैतिक इकाई के साथ इस पर बात करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.’

ओलिवर ने आगे कहा, ‘हमारी नैतिक इकाई ने कैमरन से दोबारा बात करते हुए उन्हें आमंत्रित किया है कि अगर उसके पास कोई नई सूचना है तो बताए. हम इस पर उसके जवाब का इंतजार करेंगे, हमें अब तक जवाब नहीं मिला है.’

माइकल कलार्क ने भी कही ये बात 

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं आपको बता सकता हूं कि अगर आपने एक पैन पकड़ा, बस एक पैन और उससे मेरे क्रिकेट बैट पर कहीं '1' लिख दिया. हैंडल के ऊपर, बल्ले के किनारे पर, ग्रिप के नीचे, कहीं भी, बस थोड़ा सा नंबर एक, तो मैं इसको नोटिस करूंगा. इस स्तर पर खिलाड़ियों को इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों के बारे में काफी जानकारी होती है और इस पर विश्वास करना मुश्किल है कि गेंदबाजों ने गेंद पर खरोंच के निशान नहीं देखे.'

Trending news