India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न के मैदान पर महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत में राष्ट्रगान गाते समय कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए.
Trending Photos
India vs Pakistan ICC T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न के मैदान पर महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि अर्शदीप सिंह ने बिल्कुल सही साबित किया. राष्ट्रगान गाते समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो गए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma हुए भावुक
हाईवोल्टेज मुकाबले की शुरुआत से पहले जब दोनों ही देश राष्ट्रगान गा रहे थे. इस समय भारतीय राष्ट्रगान के समय रोहित शर्मा बहुत ही ज्यादा भावुक हो गए. वह खुद को संभालते हुए दिखे. राष्ट्रगान के बाद उन्होंने आसमान की ओर देखा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इसे बहुत ही पसंद कर रहे हैं. वीडियो इतना शानदार है कि आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
Goosebumps guaranteed
National ant#RohitSharma #INDvPAK pic.twitter.com/jleC83jqN8— crickaddict45 (@crickaddict45) October 23, 2022
Rohit Sharma soaking the atmosphere and singing the national anthem with eyes closed. pic.twitter.com/Al3BTIUp6c
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2022
2007 से ही हैं टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साल 2007 से ही टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
टीम इंडिया का पलड़ा है भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तानी टीम सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रही है. भारतीय टीम के पास कई ऐसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो उन्हें मैच जिता सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर