Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की गुत्थी उलझती नजर आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेजबानी की जिद छोड़ने को तैयार नहीं है, भले ही भारत टूर्नामेंट का हिस्सा न रहे. दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 'सुरक्षा कारणों' का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है. इस मुद्दे के बीच आईसीसी पिसता नजर आया. अब आईसीसी ने PCB को हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट आयोजित करवाने के लिए मनाना शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है नया अपडेट?


एनआई की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया आईसीसी के अधिकारी PCB टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल की दिशा में काम करने के लिए मनाने में जुटे हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि पीसीबी को यह समझाने के लिए बैक-चैनल वार्ता चल रही है. पीसीबी को आईसीसी समझाने का प्रयास कर रहा है कि टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल सबसे अच्छा तरीका क्यों है और भारतीय क्रिकेट टीम के बिना आईसीसी टूर्नामेंट क्यों नहीं हो सकता है. 


PCB को ICC ने दी ये नसीहत


सूत्रों ने आगे बताया कि आईसीसी के शीर्ष अधिकारी पाकिस्तान को भारत के खिलाफ कोई भी बयान देने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान और अन्य भाग लेने वाली टीमों के साथ कार्यक्रम के बारे में चर्चा चल रही है और एक-दो दिन में इसके घोषित होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया अपने मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलेगी. 


ये भी पढ़ें.. BGT: विराट का काम हुआ आसान, दिग्गज ने बताया ऑस्ट्रेलिया रच रहा ये 'षड्यंत्र', समझा दिया पूरा गणित


मोहसिन नकवी ने तोड़ी थी चुप्पी


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत के पाकिस्तान न आने को लेकर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने साफ कहा था कि बीसीसीआई को यदि कोई समस्या है तो उन्हें बताई जाए जिसका वह समाधान कर सकते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए ये भी कहा था कि हमें अभी भी टूर्नामेंट के पाकिस्तान में सफल आयोजन की उम्मीद है और बीसीसीआई के पास टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने के लिए कोई ठोस वजह नहीं है.