रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. लेकिन भारत के बाहर उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. लेकिन अश्विन जितना भारत की पिचों पर कारगर साबित होते हैं उतना वो विदेश में बेहतर खेल नहीं दिखा पाते. इंग्लैंड के एक घरेलू टूर्नामेंट में भी अश्विन का कुछ ऐसा ही हाल है.
काउंटी क्लब सरे के लिए खेलते हुए भारतीय स्पिनर आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) अप्रभावी साबित हुए क्योंकि समरसेट के खिलाफ 43 ओवर में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके. 34 वर्षीय, जो 400 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले केवल तीन भारतीय स्पिनरों में से एक है, 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के लिए काफी अहम रोल निभाएंगे.
अश्विन (Ravichandran Ashwin) को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में प्लेयर-ऑफ-द-सीरीज पुरस्कार मिला था. उन्होंने 32 विकेट लिए थे और मूल्यवान रन भी बनाए थे. पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, उन्होंने 45 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. भारत वह टेस्ट हार गया था. काउंटी मैच से पहले इस चतुर स्पिनर ने सरे के लिए खेलने का मौका मिलने पर खुशी जताई थी.
अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सरे काउंटी टीम द्वारा साझा किए एक वीडियो में कहा था, मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने लंदन काउंटियों के बारे में काफी सुना है और अब यह देख भी लिया. भले ही यह केवल एक मैच के लिए है, लेकिन मुझे इस ड्रेसिंग रूम को साझा करने में खुशी हो रही है.