India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आज (19 अक्टूबर) टक्कर होनी है. इस मैच में टीम इंडिया का एक ऐसा विस्फोटक ओपनर भी खेलता नजर आएगा, जो पहली ही गेंद से छक्के उड़ाने में माहिर है. इस बल्लेबाज ने भारत की मेन टीम के लिए खेलते हुए भी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले मैच में इस खूंखार बल्लेबाज का बल्ला बोला तो गेंदबाजों की खैर नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-पाकिस्तान में महाजंग


ओमान में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आज भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम की अगुवाई इस टूर्नामेंट में युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान की कमान मोहम्मद हारिस के हाथों में है.


8 टीमों के बीच खिताब की जंग


18 अक्टूबर से शुरू हुए इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल 27 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं. 4-4 टीमों को दो ग्रुप मेंकितने बांटा गया है. ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल हैं, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) को ग्रुप बी में भारत ए, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है.


पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा ये खूंखार बल्लेबाज!


पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का ओपनिंग करना तय है. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पहली ही गेंद से बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की ताकत रखता है. टी20 इंटरनेशनल करियर में उनके आंकड़े देखें तो एक शतक के साथ 8 मैचों में 159 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 से ऊपर का रहा है. वहीं, टी20 फॉर्मेट में 112 मैच खेलते हुए 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से अभिषेक शर्मा ने 2830 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं.


दोनों टीमों का स्क्वॉड


भारत: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभ सिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर.


पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ.