ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में दो जुड़वा भाइयों को जगह दी है. इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है.
Trending Photos
ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए गुरुवार को घोषित 14 सदस्यीय टीम में जुड़वा भाइयों को जगह दी है. खास बात ये है कि एक भाई ने 300 विकेट हासिल किए हैं.
जुड़वा भाइयों को मिली जगह
इस स्क्वाड में क्रेग ओवरटन और जैमी ओवरटन के रूप में दो जुड़वा भाइयों को भी मौका मिला है. क्रेग ओवरटन पहले से ही टीम का हिस्सा हैं, जबकि जैमी ओवरटन नया चेहरा हैं. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और तीसरा मैच हेडिंग्ले में 23 जून से खेला जाएगा.
नहीं खेला है इंटरनेशनल मैच
इंग्लैंड के लिए इससे पहले किसी जुड़वां भाइयों ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. इस बात की संभावना कम है कि तीसरे टेस्ट मैच में दोनों भाइयों को अंतिम एकादश में मौका मिले. क्रेग को पहले दो टेस्ट मैच की तरह इस मुकाबले से भी बाहर बैठना पड़ सकता है.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, एलेक्स लीज़, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स,