वेस्टइंडीज (West Indies) के फेबियन एलन (Fabian Allen) पहले भी फील्डिंग (Fielding) का जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 5वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने एक हाथ से कैच लपक कर सभी को हैरान कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच खेले गए सीरीज के 5वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में कैरेबियन टीम ने न सिर्फ 16 रनों से जीत दर्ज की बल्कि 4-1 से सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया. इस मैच में फेबियन एलन (Fabian Allen) ने अपना जलवा दिखाया.
वेस्टइंडीज (West Indies) के ऑलराउंडर ने फेबियन एलन (Fabian Allen) सुपरमैन के अंदाज में एक बेहद हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जब हेडन वाल्श जूनियर (Hayden Walsh Jr) ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकी तो आरोन फिंच (Aaron Finch) ने डीप की तरफ शॉट लगाया. फील्डर एलन ने दौड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया और फिंच को 34 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटने पर मजबूर होना पड़ा.
What a catch from Fabian Allen pic.twitter.com/w5F042PlSe
— William Mitchell (@news_mitchell) July 17, 2021
कंगारू हुए पस्त
वेस्टइंडीज (West Indies) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 200 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 183 रन ही बना पाई. कैरेबियन टीम ने इस धमाकेदार जीत के साथ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) को लेकर दावेदारी पेश कर दी है.
यह भी पढ़ें- PAK फीमेल फैन ने पहनी शाहिद अफरीदी के नाम की जर्सी, 'लाला' ने दिया बूम बूम रिएक्शन
ऐसा नहीं है कि फेबियन एलन (Fabian Allen) ने पहली बार अपनी फील्डिंग (Fielding) का जलवा दिखाया. इससे पहले भी वेस्टइंडीज (West Indies) के इस ऑलराउंडर ने कुछ बेहतरीन कैच लपके हैं. आइए इन पर हम नजर डालते हैं.
Those fawning over Fabian Allen's catch the other day, here is one more piece of brilliance ffrom the same man. Ian Bishop calls him 'SUPERMAN' on air. #CWC19 pic.twitter.com/69qNJ74XK9
— RandomCricketPhotos&Videos (@RandomCricketP1) July 9, 2019
WHAT A CATCH!
Fabian Allen ends this one with a spectacular diving grab to send @windiescricket home with a victory #MenInMaroon #CWC19 pic.twitter.com/taLtpdXK4c
— ICC (@ICC) July 4, 2019
Can you remember who took this brilliant caught and bowled at #CWC19? pic.twitter.com/EYJBEc5p8I
— ICC (@ICC) March 30, 2020