West Indies के Fabian Allen बने Superman, एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, Aaron Finch हुए मायूस
Advertisement
trendingNow1944363

West Indies के Fabian Allen बने Superman, एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, Aaron Finch हुए मायूस

वेस्टइंडीज (West Indies) के फेबियन एलन (Fabian Allen) पहले भी फील्डिंग (Fielding) का जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 5वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने एक हाथ से कैच लपक कर सभी को हैरान कर दिया.

फेबियन एलन (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच खेले गए सीरीज के 5वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में कैरेबियन टीम ने न सिर्फ 16 रनों से जीत दर्ज की बल्कि 4-1 से सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया. इस मैच में फेबियन एलन (Fabian Allen) ने अपना जलवा दिखाया.

  1. फेबियन एलन का करिश्मा
  2. बेहद निराश हुए आरोन फिंच
  3. पहले भी लिया शानदार कैच

'सुपरमैन' बने फेबियन एलन

वेस्टइंडीज (West Indies) के ऑलराउंडर ने फेबियन एलन (Fabian Allen) सुपरमैन के अंदाज में एक बेहद हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जब हेडन वाल्श जूनियर (Hayden Walsh Jr) ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकी तो आरोन फिंच (Aaron Finch) ने डीप की तरफ शॉट लगाया. फील्डर एलन ने दौड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया और फिंच को 34 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटने पर मजबूर होना पड़ा.

 

कंगारू हुए पस्त

वेस्टइंडीज (West Indies) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 200 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 183 रन ही बना पाई. कैरेबियन टीम ने इस धमाकेदार जीत के साथ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) को लेकर दावेदारी पेश कर दी है.
 

यह भी पढ़ें- PAK फीमेल फैन ने पहनी शाहिद अफरीदी के नाम की जर्सी, 'लाला' ने दिया बूम बूम रिएक्शन
 

बेहतरीन फील्डर हैं फेबियन

ऐसा नहीं है कि फेबियन एलन (Fabian Allen) ने पहली बार अपनी फील्डिंग (Fielding) का जलवा दिखाया. इससे पहले भी वेस्टइंडीज (West Indies) के इस ऑलराउंडर ने कुछ बेहतरीन कैच लपके हैं. आइए इन पर हम नजर डालते हैं.

 

 

 

 

 

 

Trending news