WTC Final: किशन या भरत, कौन बनेगा प्लेइंग-11 का हिस्सा? भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
Advertisement

WTC Final: किशन या भरत, कौन बनेगा प्लेइंग-11 का हिस्सा? भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 7 जून से शुरू होगा. इस मैच के पहले एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने प्लेइंग-11 में ईशान किशन या केएस भरत किसे मौका मिलना चाहिए इसको लेकर भविष्यवाणी कर दी है.

WTC Final: किशन या भरत, कौन बनेगा प्लेइंग-11 का हिस्सा? भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

World Test Chmapionship: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. टीम इंडिया को 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार है. कई दिग्गजों ने विकेटकीपर के रूप में किशन या भरत किसे मौका देना चाहिए, इसको लेकर अपने-अपने विचार रखे हैं. अब एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इसको लेकर अपनी राय रखी है.

इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका 

भारत के पूर्व विकेटकीपर रहे नयन मोंगिया ने WTC फाइनल में ईशान किशन या केएस भरत किसे मौका मिला चाहिए इसको लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि टीम को भरत के साथ जाना चाहिए. इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए भरत एक अच्छे विकेटकीपर हैं. उन्होंने कहा की भरत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. एक मैच उन्हें खराब कीपर नहीं बनाता. 

इंग्लैंड में विकेटकीपिंग करना मुश्किल

मोंगिया ने कहा कि इंग्लैंड विकेटकीपिंग करने के लिए सबसे मुश्किल जगहों में से एक है. यहां पर गेंद काफी नीचे भी रहती है. आपको गेंद के साथ ही ऊपर उठना होता है और 90 ओवर तक यही करना होता है. उन्होंने कहा कि हम यहां पर ड्यूक गेंद से खेलेंगे जो कूकाबुरा की तुलना में ज्यादा स्विंग होती है और लड़खड़ाती है. ऐसे में भरत एक अच्छे विकेटकीपर साबित होंगे.

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

Trending news