न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जैसी राइडर (Jesse Ryder) को शराब पीने की काफी लत थी, जिसके चलते वो अपने करियर के दौरान कई बड़े विवादों में फंसे.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी जितना अपने खेल की वजह से दुनिया में मशहूर होते हैं उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं. कभी-कभी तो ये खिलाड़ी ऐसे विवादों में फंस जाते हैं, जिसके बाद इनका करियर तक खत्म होने की नौबत आ जाती है. ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जैसी राइडर (Jesse Ryder) के साथ भी हुआ था.
जैसी राइडर (Jesse Ryder) न्यूजीलैंड के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक बन सकते थे लेकिन शराब की लत ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया. वो एक बार तो शराब पीकर मारपीट का शिकार भी हो गए थे. ये घटना 2013 की है. जैसी राइडर को एक बार के बाहर दो बार बुरी तरह पीटा गया. इसके चलते वे थोड़े समय के लिए कोमा में चले गए. राइडर को इस घटना के दौरान गंभीर चोट भी आई थी.
राइडर (Jesse Ryder) इस घटना के बाद कोमा में पहुंच गए थे. उनके सिर में फ्रेक्चर भी हो गया था. इतना ही नहीं उनके फेफड़ों में भी गंभीर चोट आई. लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें फ्रेक्चर नहीं था. एक सप्ताह के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. इस पूरी घटना की दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद भी कई बार शराब पीने के चलते राइडर विवादों में रहे हैं.
जैसी राइडर (Jesse Ryder) कई बार शराब पीने के चलते विवादों में रहे हैं. उन्हें कई बार उनकी इस हरकत के लिए टीम से भी बाहर किया गया था. बता दें कि भारत के खिलाफ 2014 की सीरीज के दौरान भी राइडर का शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. इसी तरह एक दिग्गज क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले राइडर का करियर शराब के चलते खत्म हो गया.