Team India Squad vs SA: 9 जून से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज में 2 बड़े मैच विनर एक साथ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकते हैं.
Trending Photos
Team India Squad vs SA: 9 जून से टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. इन सब के बीच साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम को भारत के 2 बड़े मैच फिनिशर काफी सता रहे होंगे, ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में एक साथ खेलते दिखाई दे सकते हैं.
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया में 2 बड़े मैच फिनिशर्स को एक साथ प्लेइंग XI में खेलने का मौका मिल सकता है. ये दो खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) हैं. दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2022 में मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखाई दिए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये प्लेयर्स मैच फिनिश करने की भुमिका में दिखाई दे सकते हैं.
आईपीएल 2022 में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का हिस्सा थे. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के लिए आईपीएल का ये सीजन उनके करियर का सबसे बेस्ट सीजन रहा है. इस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 32.21 की औसत से 451 रन बनाए. उन्होंने 136.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए इस सीजन में 4 अर्धशतक भी लगाए.
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय काफी अच्छी फॉर्म में हैं. पांड्या काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश करने का काम करते आए हैं. इस सीजन में भी पांड्या मैच फिनिश करने के रोल में ही दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने इस सीजन में 15 मैच खेलते हुए 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, वहीं 8 विकेट भी हासिल किए.