IND vs AUS Boxing Day Test: जब Mohammed Siraj की एक गेंद पर Josh Hazlewood ने बना डाले 5 रन
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट को टीम इंडिया (Team India) की जीत के लिए याद किया जाएगा, लेकिन इस मैच में एक ऐसा दिलचस्प वाक्या पेश आया जो हर क्रिकेट मैच में देखने को नहीं मिलता.
नई दिल्ली: क्रिकेट में कुछ किस्से ऐसे होते हैं जो काफी कम देखने और सुनने मिलते हैं. ऐसा ही कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भी हुआ जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के खिलाफ गेंदबाजी की.
रन आउट की कोशिश में हुई गलती
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब 97वें ओवर की 5वीं गेंद फेंकी जा रही थी. तब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बॉल को बल्लेबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने हल्का सा हिट किया और तेजी से सिंगल के लिए भागे. सिराज गेंद की तरफ तेजी से दौड़े और नॉन स्ट्राइकर इंड की तरफ गेंद फेंकी
यह भी पढ़ें- IND vs AUS Boxing Day Test: मेलबर्न में भारत ने बनाया जीत का ये बेहद खास रिकॉर्ड
1 गेंद में 5 रन
सिराज ने हेजलवुड को डायरेक्ट हिट के जरिए आउट करने की कोशिश की लेकिन गेंद ओवर थ्रो हो गई. फील्डर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) तेजी से दौड़े लेकिन बॉल को बाउंड्री के पार जाने से नहीं रोक पाए. जहां सिराज को अपनी इस गलती का अफसोस हुआ, वहीं दूसरी तरफ हेजलवुड 5 रन बनाकर खुश हुए.