India vs Australia Test Series: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुड़की जाते हुए एक्सीडेंट हो गया था. इस समय वह अस्पताल में भर्ती हैं. इसी वजह से पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में टीम में ईशान किशन और केएस भरत को मौका मिला है. अब भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया है कि पंत की जगह एक युवा विकेटकीपर खेलने का बड़ा दावेदार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व कप्तान ने दिया ये बयान 


भरतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, 'ऋषभ पंत के साथ काफी बुरा हुआ. भारतीय टेस्ट टीम में ईशान किशन को चुना गया है और वह जिस तरह की लय में है. मुझे लगता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वह ज्यादा मजबूत दावेदार होंगे.’


विस्फोटक बैटिंग में माहिर 


भारतीय टीम के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज अजहर ने कहा, ‘ईशान किशन भी पंत की तरह ही बेखौफ होकर खेलते है और वह लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज हैं. भारत के शीर्ष और मध्यक्रम में इस तरह की विविधता की जरूरत है.'


केएस भरत भी हैं शामिल 


केएस भरत की मौजूदगी के कारण टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना हालांकि ईशान किशन के लिए आसान नहीं होगा. भरत लगभग एक साल से टीम के साथ है और उन्होंने पिछले डेढ़ महीने में प्रथम श्रेणी के चार मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी खेली है, जिसमें बांग्लादेश-ए के खिलाफ भारत-ए का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 77 रन बनाए थे. 


ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक 


ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बावजूद वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए. अजहर ने किशन के साथ सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में चुनने के फैसले की सराहना की 


भारतीय टीम का 221 मैचों (टेस्ट और वनडे) मैचों में कप्तानी करने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान रखने की वकालत की. उन्होंने कहा, ‘अब काफी क्रिकेट खेला जा रहा है. ऐसे में टीमों को नियमित सफलता हासिल करने के लिए हर प्रारूप में अलग कप्तान रखने की जरूरत होगी. सिर्फ कप्तान ही नहीं मैं चाहूंगा अलग प्रारूप के कोच भी अलग हो.’


(इनपुट: भाषा)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं