IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया मोहाली पहुंच गई है. इस सीरीज के लिए शमी की जगह एक घातक खिलाड़ी को भी टीम में शामिल कर लिया गया है.
Trending Photos
Team India vs Australia: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों ही टीमें मोहाली पहुंच गई हैं. वहीं इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम से बाहर हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह एक खिलाड़ी टीम में शामिल हो गया है. ये खिलाड़ी 43 महीनों के बाद टी20 टीम में खेलता नजर आएगा.
अचानक टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोविड पॉजिटिव होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से बाहर हुए हैं. उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को शामिल किया गया है. उमेश यादव (Umesh Yadav) की 3 साल से भी ज्यादा समय के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी हो रही है. ये सीरीज उनके लिए काफी अहम रहने वाली है.
More details https://t.co/XEhzkqh4FD
— BCCI (@BCCI) September 18, 2022
टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड के साथ जुड़े
इस सीरीज के लिए उमेश यादव (Umesh Yadav) रविवार (18 सितंबर) सुबह चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. वह हाल ही में काउंटी क्रिकेट खेल कर आए हैं, जहां उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के बाद ही सेलेक्टर्स ने उनमें एक बार फिर भरोसा दिखाया है. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था. वह टेस्ट टीम में तो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बनेते हैं, लेकिन टी20 और वनडे में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
घातक तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट, 75 वनडे मैचों में 106 विकेट और 7 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं.
T20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, नाथन एलिस.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर