हेडिंग्ले टेस्ट (Headingley Team) में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने जांबाज बॉलर्स की बदौलत हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दिलों में भारतीय गेंदबाजों का खौफ पैदा हो चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) 25 अगस्त से लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) जीतने के बाद सीरीज में 1-0 से आगे है. विराट कोहली (Virat Kohli) अगला मुकाबले को जीतकर अहम बढ़त बनाने को बेकरार है.
हेडिंग्ले टेस्ट में (Headingley Test) में अगर टीम इंडिया (Team India) बाजी मारती है तो इसमें बॉलर्स का अहम रोल होगा जैसा कि पिछले मैचों में हुआ था. आइए नजर डालते हैं भारत के उन 3 तेज गेंदबाजों पर जो लीड्स (Leeds) में '5 विकेट हॉल' (Five Wicket Haul) हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- शार्दुल को इस दिग्गज से खतरा! टूट सकता है टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का ख्वाब
लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय पेस अटैक की अगुवाई करेंगे. वो इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर ढा सकते हैं. उन्होंने सीरीज के पहले 2 मैचों में कुल 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. नॉटिंगघम में उन्होंने 9 विकेट लिए थे. ऐसे में अगर वो हेडिंग्ले में 5 विकेट हॉल हासिल कर लें तो किसी को हैरानी नहीं होगी.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंग्लिश कंडीशन में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं. उनकी स्विंग गेंद विपक्षी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा सकती है, उन्होंने पहले 2 टेस्ट मैचों में कुल 7 विकेट हासिल किए हैं. शमी 5 विकेट हॉल लेकर इंग्लैंड में अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगे. वो भारत की जीत में अहम रोल निभा सकते हैं
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) की दोनों पारियों में 4-4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज सिराज की गेंद को समझ पाने में पूरी तरह से नाकाम रहे, तीसरे टेस्ट में उनका ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो वो 5 विकेट हॉल ले सकते हैं. गौरतलब है कि पहले दोनों टेस्ट मिलकार उनके नाम कुल 11 विकेट है.