IND vs ENG: Rohit Sharma और बेटी Samaira Sharma ने Ritika Sajdeh की 'तकलीफ' का किया Cute इलाज
Advertisement
trendingNow1847977

IND vs ENG: Rohit Sharma और बेटी Samaira Sharma ने Ritika Sajdeh की 'तकलीफ' का किया Cute इलाज

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी (Ritika Sajdeh) दूसरे टेस्ट के पहले दिन 'हिटमैन' की शतकीय पारी के दौरान बार-बार प्रार्थना करती हुए दिखीं. अब रोहित ने ऐसी तस्वीर शेयर की है जो हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत रही है. 

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार पारी खेलते हुए 231 गेंदों में 161 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. इस पारी के जरिए 'हिटमैन' ने उन्होंने साबित किया कि टेस्ट क्रिकेट में भी धमाल मचा सकते हैं. रोहित के इस पारी के दौरान उनकी पत्नी के रिएक्शन पर सबकी नजर थी

  1. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका का क्यूट अंदाज
  2. पति के शतक की दुआ कर रही थीं रितिका
  3. रोहितऔर बेटी समायरा ने दूर की तकलीफ

रोहित की पत्नी का रिएक्शन

रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) मैदान पर उन्हें चीयर करने पहुंची. रोहित के हर चौके और छक्के पर रितिका ने बेहद क्यूट तरीके से रिएक्ट कर रही खी. इतना ही नहीं हिटमैन जब अपने शतक के पास थे तब उनकी पत्नी बेहद डरी हुई थी और ये उनके चहरे पर साफ नजर आ रहा था. जैसे ही रोहित ने अपना शतक पूरा किया, तब रितिका के चहरे पर जो हंसी थी वो देखने लायक थी.

 

रोहित ने शेयर की क्यूट तस्वीर

जब रोहित मैच के बाद अपने परिवार के पास पहुंचे तो उन्होंने बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की जिसमें वो कह रहे हैं कि, 'उंगलियां ठीक-ठाक दिख रही हैं, सैमी (समायरा) और मैं मम्मी की दर्द भरी उंगलियों को थोड़ी राहत दे रहे हैं.' दरअसल वो मैच के पहले दिन बार-बार प्रार्थना करते हुए फिंगर क्रॉस (fingers Crossed) करते हुए नजर आईं थी.

 

फैंस का जीता दिल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह  (Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा शर्मा (Samaira Sharma) की जो तस्वीर शेयर की है वो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Trending news