रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी (Ritika Sajdeh) दूसरे टेस्ट के पहले दिन 'हिटमैन' की शतकीय पारी के दौरान बार-बार प्रार्थना करती हुए दिखीं. अब रोहित ने ऐसी तस्वीर शेयर की है जो हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार पारी खेलते हुए 231 गेंदों में 161 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. इस पारी के जरिए 'हिटमैन' ने उन्होंने साबित किया कि टेस्ट क्रिकेट में भी धमाल मचा सकते हैं. रोहित के इस पारी के दौरान उनकी पत्नी के रिएक्शन पर सबकी नजर थी
रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) मैदान पर उन्हें चीयर करने पहुंची. रोहित के हर चौके और छक्के पर रितिका ने बेहद क्यूट तरीके से रिएक्ट कर रही खी. इतना ही नहीं हिटमैन जब अपने शतक के पास थे तब उनकी पत्नी बेहद डरी हुई थी और ये उनके चहरे पर साफ नजर आ रहा था. जैसे ही रोहित ने अपना शतक पूरा किया, तब रितिका के चहरे पर जो हंसी थी वो देखने लायक थी.
ICYMI - When Rohit got hearts racing in his 90s
Some nerves and tense moments on field & in the crowd as @ImRo45 looked eager to get to his 100. The batsman got there eventually not before providing some heart-racing moments.
WATCH https://t.co/cxA5CaMCfW #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/sCXYK0WFcK
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
जब रोहित मैच के बाद अपने परिवार के पास पहुंचे तो उन्होंने बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की जिसमें वो कह रहे हैं कि, 'उंगलियां ठीक-ठाक दिख रही हैं, सैमी (समायरा) और मैं मम्मी की दर्द भरी उंगलियों को थोड़ी राहत दे रहे हैं.' दरअसल वो मैच के पहले दिन बार-बार प्रार्थना करते हुए फिंगर क्रॉस (fingers Crossed) करते हुए नजर आईं थी.
Fingers seem to be fine. Sammy and I giving mamma a little rub on sore fingers pic.twitter.com/lsQ21f19Me
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 13, 2021
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा शर्मा (Samaira Sharma) की जो तस्वीर शेयर की है वो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.