IND vs NZ Pune Test : भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में हार मिली, जिसके चलते भारत ने 12 साल बाद घर में खेलते हुए टेस्ट सीरीज भी गंवा दी. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए यह जीत ऐतिहासिक है. वो इसलिए क्योंकि यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में आकर  टेस्ट सीरीज अपने नाम की है. टीम इंडिया को पुणे टेस्ट मैच 113 रन से शिकस्त मिली. आइए एक नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों के ऊपर, जिनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं और उन्होंने ही टीम इंडिया का बेड़ागर्क कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट-रोहित से थी उम्मीदें


विराट कोहली और रोहित शर्मा से इस मैच में सभी को काफी उम्मीदें थीं. खासकर विराट कोहली से, जिन्होंने पहले मैच की दूसरी पारी में 70 रन की पारी खेली थी, लेकिन विराट का बल्ला इस मैच में पूरी तरह खामोश रहा. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 18 रन ही बनाए. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने फिर एक बार फैंस को निराश किया. रोहित तो दोनों पारियों में कुल 8 रन ही बना सके, जिसमें पहली पारी में खाता तक नहीं खुला था. इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों का फॉर्म टीम इंडिया को काफी खला.


ऋषभ पंत भी नहीं चले 


ऋषभ पंत, जो टीम इंडिया के कई मैचों में एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें थीं कि वह इस मैच में भी कोई करिश्मा करके दिखाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पहली पारी में जब भारत का स्कोर 70/4 था, तब पंत की बैटिंग आई. हालांकि, वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 19 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने. वहीं, दूसरी पारी में वह 3 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले ही रनआउट हो गए. उनका यह विकेट मैच में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ.


अश्विन नहीं दे सकते बेस्ट


कुलदीप यादव की जगह इस मैच की प्लेइंग-11 में वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली थी. इस युवा ऑलराउंडर ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाकर अश्विन के लिए यह काम आसान किया. लेकिन इस अश्विन से जब टीम को अच्छी बैटिंग की दरकार थी, तब वह अपना बेस्ट नहीं दे सके. अश्विन दोनों पारियों में कुल 22 रन ही बनाए.


सरफराज खान का बल्ला रहा शांत


पिछले मैच की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाने वाले सरफराज खान भी इस मैच में नहीं चले. दोनों पारियों में लड़खड़ाई भारत की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उनपर थी, जिसे वह बखूबी निभा नहीं सके. सरफराज खान पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए.