BJP 2nd Candidates Lists: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. इससे पहले बीजेपी ने पहली में 99 कैंडिडेट की घोषणा की थी. इसके साथ ही भाजपा ने कुल 121 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.
Trending Photos
BJP 2nd Candidates Lists: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. इससे पहले बीजेपी ने पहली में 99 कैंडिडेट की घोषणा की थी. इस लिस्ट में सात मौजूदा विधायक शामिल हैं, जिसमें प्रकाश भारसाकाले (अकोट), देवयानी फरांडे (नासिक सेंट्रल), कुमार अयालानी (उल्हासनगर), रवींद्र पाटिल (पेन), भीमराव तापकिर (खडकवासला), सुनील कांबले (पुणे छावनी), और समाधान औताडे (पंढरपुर) ) से उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही भाजपा ने कुल 121 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.
भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की महायुति गठबंधन ने अभी तक सीटों को लेकर अंतिम फैसला नहीं किया है. इसे लेकर महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने आज सुबह कहा कि अगले महीने होने विधानसभा चुनाव के लिए बाकी सात से आठ सीटों को लेकर तीनों सहयोगियों के बीच चर्चा जारी है.
भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट...
BJP releases the second list of 22 candidates for the #MaharashtraElection2024.
Elections in Maharashtra will be held on November 20, while the counting of votes will take place on November 23. pic.twitter.com/Vk9LgHaSom
— ANI (@ANI) October 26, 2024
महायुति गठबंधन के तीन सहयोगियों में से भाजपा और अजीत पवार की राकांपा ने दो-दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जबकि सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अब तक एक ही लिस्ट जारी की है.
एमवीए में सीट बंटवारे पर बनी सहमति
इस बीच, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने 255 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपनी सीट-बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) प्रत्येक के लिए 85 सीटें हैं. हालांकि, बाकी 23 सीटों का फैसला प्रत्येक पार्टी की उम्मीदवार लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. राज्य की 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.