IND vs NZ: फुस्स बैटिंग.. कप्तानी पर सवाल... 5 कारण जिनसे पुणे टेस्ट में कटी टीम इंडिया की नाक
Advertisement
trendingNow12489838

IND vs NZ: फुस्स बैटिंग.. कप्तानी पर सवाल... 5 कारण जिनसे पुणे टेस्ट में कटी टीम इंडिया की नाक

IND vs NZ Pune Test: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 113 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाते हुए कब्जा कर लिया. इसके साथ ही भारत ने पिछले 12 साल में अपनी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज गंवा दी. 

IND vs NZ: फुस्स बैटिंग.. कप्तानी पर सवाल... 5 कारण जिनसे पुणे टेस्ट में कटी टीम इंडिया की नाक

5 Reasons Why India Lost Pune Test: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 113 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाते हुए कब्जा कर लिया. इसके साथ ही भारत ने पिछले 12 साल में अपनी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज गंवा दी. टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए मेहमान टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाकर भारत को पहली पारी में 156 रन पर समेट दिया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 245 रन पर ढेर हो गई. आइए जानते हैं इस शर्मनाक हार के 5 बड़े कारण.

बैटिंग रही फुस्स...

बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में 46 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया से दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जिससे फैंस की उम्मीद जागी कि पुणे में टीम इंडिया सीरीज में कमबैक करती नजर आएगी, लेकिन हुआ बिलकुल उल्टा. टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट में बैटिंग की कमजोर कड़ी बन गई. पहली पारी में 156 तो दूसरी पारी में 245 रन पर ढेर. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और सरफराज खान को मानों सांप सूंघ गया हो. यशस्वी जायसवाल की दूसरी पारी में बल्लेबाजी को हटा दें तो भारतीय बैटर्स ने इस मैच में औसत से भी घटिया प्रदशन किया.

टॉस हारना बना 'अभिशाप'

रोहित शर्मा का इस मैच में टॉस हारना अभिशाप बन गया. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी, जिसका मेहमान टीम ने फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की. रोहित अगर टॉस जीतते तो साफ है उनका भी फैसला पहले बैटिंग का ही होता और अगर ऐसा होता तो नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता था. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पुणे में हुए दो टेस्ट मैचों में टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली टीम ने ही मैच अपने नाम किया है और इस मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ. 

कप्तानी पर सवाल

रोहित शर्मा की  इस मैच कप्तानी को लेकर भी सवाल उठे. पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मैच के पहले दिन कमेंट्री के दौरान रोहित शर्मा के फील्ड प्लेसमेंट को लेकर सवाल खड़े किए थे. गावस्कर ने रोहित शर्मा की रणनीति को काफी डिफेंसिव बताया था. गावस्कर का मानना था कि रोहित शर्मा ने विकेट लेने की बजाय रन बचाने के चलते ऐसी फील्ड सेट की है.

रोहित-विराट का नहीं चला बल्ला

रोहित शर्मा और विराट कोहली, मौजूदा टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज, जिनसे न सिर्फ टीम को बल्कि फैंस को भी बड़ी उम्मीद थी कि उनका बल्ला चलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इन दोनों की बैटिंग से सबको निराश करते हुए टीम इंडिया को हार की ओर धकेल दिया. पहली पारी में तो कप्तान रोहित का खाता ही नहीं खुला था, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने. वहीं, विराट कोहली का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा, जो पहली पारी में सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए और दूसरी इनिंग में 17 रन तक ही पहुंच सके और टीम को बीच मझदार में छोड़कर पवेलियन लौट गए.

अपने ही जाल में फंसी टीम इंडिया

भारतीय टीम इस मैच में अपनी ही जाल में फंसती हुई नजर आई. स्पिन ट्रैक पर हुए मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर्स भारत पर हावी नजर आए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स को अच्छे से खेला भी. वहीं, भारतीय बल्लेबाज अपने स्पिन के बिछाए जाल में खुद ही फंस गए और न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. मिचेल सैंटनर सबसे बड़े कारण रहे, जिन्होंने 13 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया.

Trending news