India vs New Zealand Test Series: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. फास्ट बॉलर बेन सीयर्स पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह चोट के कारण स्वदेश लौटेंगे. पहला टेस्ट बुधवार (16 अक्टूबर) को बेंगलुरु में शुरू होगा. सीयर्स घुटने की चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. उनके स्थान पर अनकैप्ड फास्ट बॉलर जैकब डफी को टीम में बुलाया गया है. न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 0-2 से हार गई थी. उसकी नजर भारत के खिलाफ वापसी करने पर थी, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम को झटका लग गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका दौरे पर हुए थे चोटिल


श्रीलंका में हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान ट्रेनिंग के दौरान सीयर्स को अपने बाएं घुटने में दर्द महसूस हुआ था और पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड में स्कैन किए गए थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ''श्रीलंका में स्कैन के बाद उनके भारत दौरे में देरी हो गई थी. मेडिकल टीम से सलाह के बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है.'' कीवी टीम 2021 में भारत दौरे पर आई थी. तब उसे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड अब तक भारत में कोई सीरीज नहीं जीत पाया है.


ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत को बड़ा झटका! रोहित शर्मा ने सुनाई बुरी खबर, शमी की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट


कोच ने की सीयर्स की तारीफ


न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि सीयर्स को खोना निराशा की बात है और उम्मीद है कि वह लंबे समय तक टीम से दूर नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा, ''हम इससे काफी निराश हैं. बेन सीयर्स ने अपने टेस्ट करियर की एक मजबूत शुरुआत की. वह फास्ट बॉलिंग में एक बेहतर विकल्प हैं. यह देखा जाना बाकी है कि वह कितने समय तक नहीं खेलेंगे. हमे इस बात की उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.''


ये भी पढ़ें: ​बेंगलुरु में इतिहास रचने वाले हैं विराट कोहली, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाने होंगे बस 53 रन


299 विकेट लेने वाले को मिली एंट्री


डफी की बात करें तो वह न्यूजीलैंड के लिए छह वनडे और 14 टी20 खेल चुके हैं. उन्होंने ओटागो टीम के लिए फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा 299 विकेट लिए हैं.  स्टीड ने कहा, ''यह जैकब के लिए एक रोमांचक अवसर है जो पहले टेस्ट स्क्वाड के आसपास रहे हैं. हमारे सामने तीन टेस्ट होने के साथ उनके पास टेस्ट डेब्यू करने का हर मौका है. नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलने से जैकब को काफी अनुभव मिला है. हमें विश्वास है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह योगदान दे पाएंगे.''