कुलदीप के शानदार प्रदर्शन के बाद मांजरेकर ने इशारों में कोहली पर साधा निशाना, जमकर लगाई फटकार
Advertisement
trendingNow1945572

कुलदीप के शानदार प्रदर्शन के बाद मांजरेकर ने इशारों में कोहली पर साधा निशाना, जमकर लगाई फटकार

कुलदीप यादव वही खिलाड़ी हैं, जिनकी वजह से कभी कोहली और अनिल कुंबले के बीच झगड़े की शुरुआत हुई थी. 2017 मार्च में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर कप्तान कोहली और पूर्व कोच कुंबले के बीच अनबन हुई थी.

Virat Kohli and Sanjay Manjrekar

कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसकी बदौलत भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ कोलंबो में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में दो विकेट चटकाए थे. 

  1. मांजरेकर ने इशारों में कोहली पर साधा निशाना
  2. कुलदीप के साथ हुई नाइंसाफी
  3. कुलदीप की तुलना पांड्या से नहीं हो सकती

मांजरेकर ने इशारों में कोहली पर साधा निशाना

बता दें कि कुलदीप यादव की टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं है और अक्सर टीम सेलेक्शन के वक्त उनके साथ नाइंसाफी देखने को मिलती है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधा है.

कुलदीप के साथ हुई नाइंसाफी

संजय मांजरेकर ने कहा कि हैरानी होती है कि इंग्लैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप मैच के बाद कुलदीप यादव को अचानक वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. उस मैच में कुलदीप ने 72 रन लुटाए थे और सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए थे, लेकिन याद रखें कि उसी मैच में युजवेंद्र चहल ने 88 रन लुटाए थे.'

कुलदीप की तुलना पांड्या से नहीं हो सकती 

हालांकि युजवेंद्र चहल को वनडे टीम से बाहर नहीं किया गया, लेकिन कुलदीप यादव की जगह वनडे टीम में क्रुणाल पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिलती गई. संजय मांजरेकर ने कहा, 'अगर आप कुलदीप यादव की तुलना कुणाल पांड्या से करते हैं, तो आप देखेंगे कि वो ऐसा व्यक्ति है जो गेंद को फ्लाइट करते हैं.'

कुलदीप यादव विकेट लेने वाले गेंदबाज

मांजरेकर ने कहा, 'क्रुणाल पांड्या रन रोकने वाले गेंदबाज हैं, जबकि कुलदीप यादव विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हैरानी होती है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ उस गेम के बाद कुलदीप यादव को कैसे बाहर किया.' संजय मांजरेकर ने कहा, '2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम बहुत मजबूत थी. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपनी जीत का कॉम्बिनेशन नहीं रख पाई और बाद में उसे इसका अंजाम भुगतान पड़ा.' 

कुलदीप की वजह से हुआ था कोहली-कुंबले विवाद 

बता दें कि कुलदीप यादव वही खिलाड़ी हैं, जिनकी वजह से कभी कोहली और अनिल कुंबले के बीच झगड़े की शुरुआत हुई थी. 2017 मार्च में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर कप्तान कोहली और पूर्व कोच कुंबले के बीच अनबन हुई थी. दरअसल, सीरीज के तीसरे टेस्ट में कुंबले चाहते थे कि कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाए, लेकिन कोहली ने इससे साफ इंकार कर दिया. यह विवाद धर्मशाला टेस्ट के दौरान हुआ था. 

इस बात पर हुआ था विवाद 

धर्मशाला टेस्ट में विराट कोहली चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं थे, और अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान थे. इस मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया गया था. कोहली इसके खिलाफ थे, वे अमित मिश्रा को खिलाना चाहते थे. यह फैसला विराट को बिना बताए लिया गया था. इसके अलावा बताया जाता है कि विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ग्रेड-ए में शामिल किए जाने से भी खफा थे.

Trending news