IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इन तीन क्रिकेटर्स में से कौन बनेगा Shikhar Dhawan का ओपनिंग पार्टनर?
Advertisement
trendingNow1944167

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इन तीन क्रिकेटर्स में से कौन बनेगा Shikhar Dhawan का ओपनिंग पार्टनर?

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में एक युवा टीम इंडिया को कल से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया के पास धवन के साथ ओपनिंग के कई विकल्प हैं. 

फोटो (BCCI)

नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया को कल से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में भिड़ना है. इस सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल इस बात पर खड़ा हो रहा है कि कल पहले मैच में शिखर धवन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी किस बल्लेबाज को दी जाएगी. 

  1. कल से शुरू होगी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज
  2. शिखर धवन के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
  3. कई बल्लेबाज हैं दावेदार 

ओपनिंग के कई दावेदार 

कल श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ ओपनिंग की शुरुआत करने के लिए कई बल्लेबाज दावेदार हैं. इसमें सबसे बड़ा जो नाम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का है. शॉ ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है और वो आईपीएल में लगातार दिल्ली के लिए धवन के साथ ओपनिंग करते आए हैं. खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर किए शॉ ने अच्छी फॉर्म के साथ एक बार फिर से अपनी जगह बनाई है. उनके प्रदर्शन पर हर किसी की नजर होगी. 

रुतुराज गायकवाड़ भी हैं एक विकल्प 

शॉ के अलावा धवन (Shikhar Dhawan) के साथ रुतुराज गायकवाड़ भी ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. गायकवाड़ आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करते हैं. आईपीएल में पिछले कुछ सालों से गायकवाड़ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उनके शानदार खेल के दम पर ही उन्हें पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है. 

क्या देवदत्त पडिक्कल को मिलेगा डेब्यू का मौका? 

कल के मैच में धवन (Shikhar Dhawan) के साथ ओपनिंग का मौका देवदत्त पडिक्कल को भी मिल सकता है. पडिक्कल ने पिछले दो सालों में विराट कोहली की आरसीबी के लिए कमाल की बल्लेबाजी की है. पडिक्कल तेज खेलने के साथ लंबा खेलना भी जानते हैं. इस युवा बल्लेबाज को भी कल धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है. 

VIDEO-

Trending news