IND Vs WI: पहले वनडे मैच में नंबर 4 के दावेदार हैं ये मैच विनर खिलाड़ी, पलटते हैं हारी हुई बाजी
Advertisement
trendingNow11089313

IND Vs WI: पहले वनडे मैच में नंबर 4 के दावेदार हैं ये मैच विनर खिलाड़ी, पलटते हैं हारी हुई बाजी

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में नंबर चार पर खेलने का 3 बड़े दावेदार हैं.

 

File Photo

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम का मुश्किलों का पीछा करना शुरू कर दिया है. टीम कई स्टार प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से नंबर चार पर उतरने का 3 बड़े दावेदार हैं. ये प्लेयर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 

  1. 6 फरवरी के खेला जाएगा पहला मैच 
  2. नंबर चार के बड़े दावेदार हैं ये खिलाड़ी 
  3. ये प्लेयर हैं शानदार बल्लेबाज

1.सूर्यकुमार यादव 

सेलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वजह से इस खिलाड़ी को काफी नजरअंदाज किया है. जबकि श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर मिली हार के सबसे बड़े कारणों में से एक थे. वह बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. अब अय्यर को कोरोना पॉजिटिव होने से इस खिलाड़ी के नंबर चार पर खेलने के दरवाजे खुल गए हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. उनके तूफानी खेल को देखते हुए उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम ने रिटेन किया है. अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नंबर चार पर खेलने का मौका मिलता है, तो वह मिडिल ऑर्डर  की समस्या सुलझा सकते हैं. 

fallback

2. ईशान किशन 

ईशान किशन अपनी (Ishan Kishan) फॉर्म में चल रहे हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) की विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना हर कोई IPL में देख चुका है. ईशान किशन (Ishan Kishan) भारत के लिए 2 ODI और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ODI और टी20 इंटरनेशनल में ईशान किशन (Ishan Kishan) के नाम 1-1 अर्धशतक है. ईशान किशन (Ishan Kishan) का ODI और टी20 इंटरनेशनल में बैटिंग स्ट्राइक रेट 130 के पार है. ईशान किशन बहुत ही शानदार बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ी हैं. उनके पास गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजने की गजब कला है. घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने ढेरों रन कूटे हैं. ऐसे में वो नंबर चार के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं. 

fallback

3.शाहरुख खान 

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आईपीएल से अपना नाम पूरी दुनिया में कमा लिया है. आईपीएल 2021 में उन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से कई शानदार पारियां खेली हैं. उनकी तूफानी बल्लेबाजी देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतो तले उंगलियां दबा लीं, वह करिश्माई बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह ही गेम को फिनिश करते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अहमद ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने ढेरों रन कूटे हैं. टीम इंडिया के काफी दिनों से फिनिशर की कमी महसूस कर रही है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से कुछ उम्मीद जगी थी, लेकिन वह टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें नंबर चार पर उतार सकते हैं. 

fallback

Trending news