Indian Team: ऋषभ पंत के करियर पर लटकी तलवार! टीम इंडिया में वापस आया ये धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow11222630

Indian Team: ऋषभ पंत के करियर पर लटकी तलवार! टीम इंडिया में वापस आया ये धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज

Indian Team: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. ये खिलाड़ी पंत के करियर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

File Photo

Indian Team: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ज्यादा सफल नहीं हो रहे हैं. अब आयरलैंड दौरे पर उनकी जगह टीम इंडिया में एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आया है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. ये खिलाड़ी ऋषभ पंत के करियर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

टीम इंडिया में आया ये खिलाड़ी 

आयरलैंड (Ireland) दौरे के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन (Sanju Samson) की वापसी हुई है. संजू बहुत ही आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. वह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. संजू सैमसन की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. वहीं, दूसरी तरफ पंत बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. सेलेक्टर्स ऋषभ पंत को बहुत ज्यादा मौके दे चुके हैं. ऐसे में संजू सैमसन उनकी जगह छीन सकते हैं.

आईपीएल में किया कमाल 

संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया, जहां उसे गुजरात के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. संजू ने बल्ले से भी कमाल का खेल दिखाया. संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 458 रन बनाए. संजू सैमसन की क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. अगर संजू आयरलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. 

पंत के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा 

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन टी20 मैचों में पंत ने सिर्फ 40 रन ही बनाए हैं. ऐसे में संजू सैमसन की वापसी से उनके करियर के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है. 

शानदार फॉर्म में है ये प्लेयर

संजू सैमसन (Sanju Samson) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 174 रन बनाए. संजू जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. क्रिकेट के पंडित मानते हैं कि उनके पास अपार प्रतिभा है और अगर उन्हें ज्यादा मौके मिलें, तो वह लंबे रेस के खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. 

Trending news