IND vs SA: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के लिए विलेन बन गया ये खिलाड़ी! भारत हार गया जीता हुआ मैच
India vs South Africa, 2nd T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गकेबेहरा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है. इस खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से कप्तान सूर्यकुमार यादव का भरोसा चकनाचूर कर दिया है. इस खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिससे टीम इंडिया जीता हुआ मैच हार गई.
India vs South Africa, 2nd T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गकेबेहरा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है. इस खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से कप्तान सूर्यकुमार यादव का भरोसा चकनाचूर कर दिया है. इस खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिससे टीम इंडिया जीता हुआ मैच हार गई. सही मायने में इस खिलाड़ी को दूसरे टी20 मैच में मौका देकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.
दूसरे टी20 में टीम इंडिया के लिए विलेन बन गया ये खिलाड़ी!
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गकेबेहरा में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका देकर सबसे बड़ी भूल कर दी. अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बेहद खराब गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 41 रन लुटा दिए और इस दौरान उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिला. हद तो तब हो गई जब अर्शदीप सिंह ने 10.20 की इकोनॉमी रेट से रन लुटा दिए. मैच के आखिरी ओवरों में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी का जमकर फायदा उठाया और खूब रन लूटे.
भारत हार गया जीता हुआ मैच
भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 125 रन का टारगेट रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका का बैटिंग ऑर्डर लगभग तहस-नहस हो चुका था. टीम इंडिया के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के बैटिंग लाइनअप को बिखेर ही दिया था. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. साउथ अफ्रीका का स्कोर 15.4 ओवर में 7 विकेट पर 86 रन हो गया था. यहां से ऐसा लग रहा था कि भारत ये मैच जीत जाएगा, लेकिन अर्शदीप सिंह ने 17वें ओवर में 12 रन लुटा दिए.
वरुण चक्रवर्ती की मेहनत पर इस खिलाड़ी ने फेर दिया पानी
साउथ अफ्रीका के लिए उस दौरान ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी क्रीज पर मौजूद थे. अर्शदीप सिंह ने 17वें ओवर में 12 रन लुटा दिए. इसके बाद 18वें ओवर में भारत के अन्य तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी 12 रन खर्च कर डाले. अब यहां से साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 12 गेंदों पर 13 रन बनाने की जरूरत थी. मैच का 19वां ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आए. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह की घटिया गेंदबाज का फायदा उठाकर 19 रन लूट लिए. वरुण चक्रवर्ती की मेहनत पर इस तरह अर्शदीप सिंह ने पानी फेर दिया. साउथ अफ्रीका ने एक ओवर बाकी रहते ही 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारत जीता हुआ मैच हार गया. चार मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर है. तीसरा टी20 मैच बुधवार 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.