IOC: इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने किया बड़ा ऐलान, इस कम्पटीशन में आप भी ले सकते हैं हिस्सा
Advertisement

IOC: इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने किया बड़ा ऐलान, इस कम्पटीशन में आप भी ले सकते हैं हिस्सा

International Olympic Committee: इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने साल 2024 में होने वाले यूथ ओलंपिक गेम्स के लिए मेडल डिजाइन कम्पटीशन का एलान कर दिया है.

IOC: इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने किया बड़ा ऐलान, इस कम्पटीशन में आप भी ले सकते हैं हिस्सा

Medal design competition International Olympic Committee: इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (International Olympic Committee) ने साल 2024 में होने वाले यूथ ओलंपिक गेम्स के लिए मेडल डिजाइन कम्पटीशन का एलान कर दिया है. ये कम्पटीशन पूरी दुनिया के रचनात्मक और ओलंपिक खेलों में दिलचस्पी रखने वाले डिजाइनर्स के लिए ओपन है और ओलंपिक इतिहास का हिस्सा बनने का ये एक बेहतरीन मौका है.

19 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खेले जाएंगे गेम्स

इस प्रतियोगिता में जीतने वाले डिज़ाइन को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल पर उतारकर, यूथ ओलंपिक गेम्स (Youth Olympic Games) में विजेता युवा खिलाड़ियों को पहनाया जाएगा. विंटर यूथ ओलंपिक गेम्स (Winter Youth Olympics) का चौथा संस्करण अगले साल 19 जनवरी से 1 फरवरी के बीच रिपब्लिक ऑफ कोरिया में खेला जाएगा. पूरी दुनिया से रचनाकारों को इस कंपीशन में हिस्सा लेने के लिये IOC ने आमंत्रित किया है, जिन्हें अपने डिजाइंस 8 मार्च 2023 तक जमा करने होंगे. अपना डिजाइन जमा करने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें.

इसी महीने होगा जीतने वाले डिजाइन का ऐलान

जीतने वाले डिजाइन की घोषणा महीने के अंत में की जाएगी. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले डिजाइन को मेडल की आगे की साइड पर बनाया जाएगा, जबकि मेडल के पीछे का डिजाइन गंगवान 2024 की ऑर्गनाइजिंग कमेटी करेगी जिसमें YOG एंबेलम और कोरिया की संस्कृति की झलक होगी. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news