नई दिल्ली: साल 2020 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें संस्करण का महोत्सव को अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार 29 मार्च को होने जा रहा है.  इस साल टीम ने आईपीएल नीलामी में भी पेसर्स और ऑलराउंडर्स पर ज्यादा दाव लगाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में मुंबई की टीम ने इस बार विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा जोर दिया. मुंबई की टीम पर क्रिकेट फैंस की सबसे खास निगाह रहती है. टीम ने सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल खिताब जीता है और इस बार वह डिफेंडिंग चैम्पियन है


यह भी पढ़ें: B'Day Special: दुनिया का सबसे बेखौफ क्रिकेटर, जिससे थर्राते थे गेंदबाज; सचिन मानते हैं आदर्श


लिन और नाइल की रही चर्चा
दिग्गजों और दिग्गज कोचों से भरपूर मुंबई की टीम ने इस बार भी पेसर्स और ऑलराउंडर्स पर जोर दिया. टीम में बुमराह, मलिंगा, ट्रेट बोल्ट जैसे खिलाड़ी होने के बाद भी तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल को मुंबई ने 8 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा पिछले साल कोलकाता के क्रिस लिन को मुंबई ने केवल दो करोड़ की बेस प्राइज में खरीदा. 


नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी
इस साल मुंबई ने एडम मिलने, अल्जारी जोसेफ, बरिंदर सरन, बेन कटिंग्स, बेउरान हेंड्रिक्स, एविन लुइस , जेसन बेहरनडॉर्फ, पंकज जयसवाल रसिखदार और युवराज सिंह को रिलीज किया था. नीलामी के बाद टीम प्रबंधन ने बताया कि किस तरह गेंदबाजों की चोट इन दिनो क्रिकेट में एक चिंता का विषय है जिससे बैकअप गेंदबाजों की अहमियत बढ़ रही थी. 


इस साल टीम ने नाइल और लिन के अलावा सौरभ तिवारी (50 लाख), फेबियन एलन (50 लाख), मोसिन खान (20 लाख), प्रिंस बलवंत सिंह (20 लाख), और दिग्विजय देशमुख (20 लाख) पर दाव लगाया. 


इस बार मुंबई की टीम का शेड्यूल 


जयपुर 


दिन  तारीख  विरोधी टीम स्थान 
रविवार 29 मार्च चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई
बुधवार 1 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद
रविवार 5 अप्रैल बेंगलोर रायल चैलेंजर्स मुंबई
बुधवार 8 अप्रैल  किंग्स इलेवन पंजाब  मोहाली
रविवार 12 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता
बुधवार 15 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स मुंबई
सोमवार 20 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब मुंबई
शुक्रवार 24 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई
मंगलवार 28 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई 
शुक्रवार  1 मई दिल्ली कैपिटल्स मुंबई
बुधवार 6 मई  दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली
शनिवार 9 मई सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई
सोमवार 11 मई राजस्थान रॉयल्स जयपुर 
रविवार 17 मई बेंगलुरू रायल चैलेंजर्स

बेंगलुरू



मुंबई की नई टीम: 


बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सुर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी


गेंदबाज: धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, ट्रेंट बोल्ट, फेबियन ऐलन, मिशेल मैक्क्लेघन, राहुल चाहर, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत सिंह, दिग्विजय देशमुख.


ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल राय, नाथन कुल्टर नाइल


विकेटकीपर: इशान किशन,  क्विटन डि कॉक, आदित्य तारे.