मुंबई (Mumbai) वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 10 मैच खेले जाने हैं जो 10 से 25 अप्रैल के बीच आयोजित किए जाएंगे. महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में काफी इजाफा हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूरे भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे है. इनके बीच 9 अप्रैल से देश के 6 शहरों में आईपीएल के मुकाबले खेले जाने हैं. मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) से अब जो खबर आ रही है वो बीसीसीआई (BCCI) की टेंशन जरूर बढ़ा देगी.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) के 8 ग्राउंड स्टाफ कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बीसीसीआई (BCCI) मुंबई (Mumbai) में मैच आयोजित करना जारी रखेगी या इसमें बदलाव मुमकिन है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: सिराज और चहल कर रहे थे बात, बीच में आ गईं धनश्री, पूछे कई सवाल
वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में 10 अप्रैल को आईपीएल 2021 (IPL 2021) का मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होगा.
बीते शुक्रवार के दिन मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 8,844 नए मामले सामने आए, जो महानगर में अब तक किसी एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. हालांकि महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 84.62 फीसदी और मृत्यु दर 1.91 फीसदी है.