IPL 2021 से पहले MS Dhoni और Suresh Raina का रौद्र रूप, नेट में खेले आसमानी शॉट्स
Advertisement
trendingNow1971474

IPL 2021 से पहले MS Dhoni और Suresh Raina का रौद्र रूप, नेट में खेले आसमानी शॉट्स

IPL 2021: 'येलो आर्मी' (Yellow Army) के दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh Raina) यूएई (UAE) में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ये दोनों इस बार धमाल मचाने को बेकरार है.

एमएस धोनी और सुरेश रैना (फोटो-CSK)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होने जा रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की स्टार प्लेयर्स इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. बीते सोमवार को कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और 'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जमकर प्रैक्टिस की.

  1. धोनी-रैना ने नेट में जमकर बहाया पसीना
  2. चेन्नई टीम को फिर बनाएंगे चैंपियन?
  3. मुंबई के खिलाफ चेन्नई का पहला मैच

मुंबई के खिलाफ पहला मैच

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) उन टीमों की लिस्ट में शामिल है जो सबसे पहले यूएई (UAE) पहुंची है. 'येलो आर्मी' (Yellow Army) का पहला मुकाबला 19 सितंबर को यूएई (UAE) में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai India) के खिलाफ यूएई (UAE)  में होगा.

 

धोनी-रैना के शानदार शॉट्स

सीएसके (CSK) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni), सुरेश रैना (Suresh Raina) और अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) जमकर प्रैक्टिस करते हुए दिखे. इन दिग्गजों ने नेट में कुछ शानदार शॉट लगाए जिसकी तारीफ फैंस कर रहे है.

 

CSK को फिर बनाएंगे चैंपियन?

एमएस धोनी (MS Dhoni), सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले फेज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. अब इनकी कोशिश है कि यूएई (UAE) में जबर्दस्त वापसी करते हुए सीएसके (CSK) टीम को एक बार फिर खिताब जीत का दीदार कराएं.
 

यह भी पढ़ें- टूट जाएगा पृथ्वी शॉ के टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का ख्वाब! इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टेंशन

टॉप 2 में चेन्नई सुपरकिंग्स

फिलहाल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्वाइंट टेबल चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) दूसरे नंबर पर है. 'येलो आर्मी' (Yellow Army) ने 7 में 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 12 प्वाइंट्स के साथ अभी भी टॉप पर बनी हुई है.

Trending news