IPL 2022: KL Rahul का पुराना साथी बनेगा Punjab Kings का कप्तान! जिताएगा पहली IPL ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow11106811

IPL 2022: KL Rahul का पुराना साथी बनेगा Punjab Kings का कप्तान! जिताएगा पहली IPL ट्रॉफी

IPL 2022 का सभी को बहुत बेसब्री से इंतजार है, लेकिन उससे पहली ही पंजाब किंग्स को कप्तान मिल गया है. ये खिलाड़ी केएल राहुल का पुराना दोस्त रहा है.

 

File Photo

नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के सफल आयोजन के बाद सभी की निगाहें आईपीएल 2022 पर हैं. पंजाब किंग्स ने अपने खेमे में कई धुरंधर प्लेयर्स को शामिल किया है. पिछले सीजन केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में पंजाब टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान है. इसलिए पंजाब टीम को नए कप्तान की तलाश है. उसकी ये तलाश अब खत्म हो चुकी है. ये धाकड़ बल्लेबाज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का कप्तान बनने जा रहा है. 

  1. ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान 
  2. केएल राहुल का रहा है पुराना दोस्त 
  3. पंजाब ने नहीं जीती है आईपीएल ट्रॉफी 

ये प्लेयर बनेगा पंजाब किंग्स का कप्तान 

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल को जल्द ही कप्तान बनाने जा रही है. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सबसे पहले 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उन्होंने पिछले कुछ सीजन पंजाब किंग्स के लिए घातक खेल का प्रदर्शन किया है. मयंक अग्रवाल 2018 से ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ जुड़े हुए हैं. पिछले दो सीजन में उन्होंने पंजाब के लिए 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. केएल राहुल के साथ मयंक ने ओपनिंग करते हुए ढेरों रन कूटे हैं. केएल राहुल की गैरमौजूगी में इस खिलाड़ी ने कई बार पहले भी पंजाब की कप्तानी संभाली है. 

पेश किया विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा 

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धवस्त कर सके. मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 441 रन बनाए हैं. पंजाब टीम ने एक बार भी आईपीएल (IPL) का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में मयंक अग्रवाल के कप्तान बनते ही पंजाब किंग्स टीम अपने पहली आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) पर कब्जा जमा सकते हैं. पंजाब ने मयंक अग्रवाल के अलावा अर्शदीप सिंह को भी रिटेन किया है. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आईपीएल में 100 से मैच खेलते हुए 2131 रन बनाए हैं. 

 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2022 

आज बीसीसीआई की बैठक होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. आईपीएल 2022 के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हो सकते हैं और फाइनल मैच 29 मई को खेला जा सकता है. ज्यादातर मुकाबले मुंबई के वानखेड़े मैदान में होने की उम्मीद है. इसी के साथ पुणे में भी मैच हो सकते हैं. लीग  राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं. मुंबई के तीन वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. 

Trending news