बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) कराएगी. ऐसे में खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों के सिर में दर्द होना लाजमी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: साल 2022 में आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट बिलकुल नए अंदाज में नजर आएगा, क्योंकि अगले सीजन से पहले बीसीसीआई (BCCI) मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारी कर रही है. इसका मतलब ये हुआ कि भारत की टी-20 लीग की ज्यादातर टीमों का स्ट्रक्चर पूरी तरह बदल जाएगा.
5 जुलाई 2021 को ऐसी खबरे आईं कि फ्रेंचाइजी सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएगी. एक टीम 3 भारतीय और एक विदेशी या फिर 2 भारतीय और 2 विदेशी प्लेयर के कॉम्बिनेशन के साथ प्लेयर्स को अपने साथ बरकरार रख सकती है. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस को मजे लेने का मौका मिल गया है.
यह भी पढ़ें- इन लड़कियों ने कोहली से किया सरेआम इजहार ए इश्क, शादी तक की गुजारिश कर डाली
सबसे ज्यादा रिएक्शन मुंबई इंडियंस को लेकर आए. इस टीम में रिटेंशन के लिए रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और किरोन पोलार्ड का नाम तय माना जा रहा है. परेशानी चौथे खिलाड़ी को लेकर है जिसके सबसे बड़े दावेदार हार्दिक पांड्या औक सूर्यकुमार यादव हैं. ये दोनों प्लेयर मुंबई के टॉप परर्फॉर्मर्स रहे हैं ऐसे में किसी एक को चुनना मु्श्किल होगा.
#mumbaiindians @mipaltan#IPL2022 - Franchises can retain only 4 players before the mega-auction.
Meanwhile Mumbai Indians who was planning to retain the entire squad pic.twitter.com/QRTLbbhHcQ
— Debanshi Biswas (@BiswasDebanshi) July 5, 2021
Mumbai indians should retain
Rohit
Bumrah
SKY
And PollardHardik Is Not Bowling So , SKY Is More Important Than Him .#ipl2022
— Boies Pilled Bell (@Im_Perfect45) July 5, 2021
People underestimating Hardik Pandya just because he's not bowling these days but once he starts bowling he will be an asset to the team both as a batsman and a bowler. So Rohit, Bumrah, Hardik and Pollard are the perfect 4 retention.
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 5, 2021
Hopefully #mumbaiindians dominance will come to an end with mega auction allowing only 4 players to be retained.
In my opinion Suryakumar Yadav will be the highest paid Indian if not retained by #MI.#IPL2021 #ipl2022
— Rithvik Shetty (@Shetty10Rithvik) July 5, 2021
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की बात करें तो रिटेंशन के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है. कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), सुरेश रैना (Suresh Raina), फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.
Don't Worry Cskians We have Jaddu#ipl2022 pic.twitter.com/ScgDBDFwPA
— Lord Shardul Fanatic (@lordshardul07) July 5, 2021
Only 4 players can be retained before #ipl2022 auctions
Le CSK franchise be like: #IPLAuction #CSK pic.twitter.com/Sg8UYbucPe
— Kachra Seth (@_KachraSeth) July 5, 2021
My retentions..
1) If MSD continues,
- MSD, Jadeja, Sam, Mo
2) If MSD retires,
_ Raina, Jadeja, Sam, Faf
The main thing is if ms continues to play he should be retained, no way we can't risk him in the auction.. New franchise Will look for his fanbase as advantage..@ChennaiIPL— Giri (@giri7781) July 5, 2021
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और राशिद खान जैसे 3 टॉप विदेशी खिलाड़ी हैं. वॉर्नर इस टीम के टॉप परर्फॉर्मर रहे हैं, इसके साथ ही राशिद टी-20 के बेहरीन स्पिनर हैं. विलियमस को हाल में ही कप्तान बनाया गया. ऐसे में यहां मामला पेचीदा हो गया है. एक फैंस ने मजे लेते हुए कहा, 'केन और वॉर्नर का पता नहीं लेकिन एसआरएच में बतौर ऑनर काव्या मारन रिटेन होनी चाहिए.'
Kane & Warner from next IPL sznpic.twitter.com/wlMnwRSQAY
— Rocky (@Marshall_140) July 5, 2021
Don't know about Warner or Kane, but SRH should retain Kaviya Maran as owner
— Harshit (@CricboyH) July 5, 2021