IPL 2024 Final: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सूत्रों के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल संभवत: 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पता चला है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर आयोजित किया जाएगा जबकि दूसरा क्वालीफायर चेन्नई में होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां होगा IPL 2024 का फाइनल?


बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल संचालन परिषद ने पिछले साल के डिफेंडिंग चैंपियन (चेन्नई सुपर किंग्स) के घरेलू मैदान पर शुरुआती मैच और फाइनल आयोजित करने की परंपरा का पालन किया है.’ बीसीसीआई ने आम चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Video: पानी में चले गए 24.75 करोड़! IPL के मंहगे खिलाड़ी का क्लासेन ने बनाया भुर्ता


चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बड़ा तोहफा 


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो फिर उसके पास अपने होम ग्राउंड पर महेंद्र सिंह धोनी को विदाई देना का बेहतरीन मौका होगा. शायद ही IPL 2024 के बाद महेंद्र सिंह धोनी इस लीग में दोबारा खेलते नजर आएं. बीसीसीआई ने आम चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा. आईपीएल आयोजकों ने महीने के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल 15 दिन पहले ही जारी कर दिया था.


कहां-कहां खेले जा सकते हैं IPL के प्लेऑफ मैच  


1. फाइनल मैच - चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई


2. पहला क्वालीफायर - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद  


3. एलिमिनेटर-   नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद


4. दूसरा क्वालीफायर - चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई


आईपीएल 2024 में अभी तक तीन मैच खेले जा चुके


बता दें कि आईपीएल 2024 में अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी थी. दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से पटखनी दे दी. तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हरा दिया.


ये भी पढ़ें- Watch: 2 गेंदों में चाहिए थे 5 रन, इस कैच ने पलटा मैच; ये रहा आखिरी ओवर का रोमांच