MS Dhoni captaincy: IPL 2024 के महज 24 घंटे पहले एक खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. रोहित शर्मा के बाद एमएस धोनी भी आगामी सीजन में टीम की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे. इस मुद्दे पर चेन्नई के सीईओ ने भी चुप्पी तोड़ दी है.
Trending Photos
MS Dhoni: एमएस धोनी, 7 नंबर की जर्सी का वो खिलाड़ी जो देखते ही देखते माही से कप्तान धोनी में बदल गया. साल 2008 में धोनी को चेन्नई की कप्तानी मिली और कप्तानी के सफर का आगाज हुआ. 2010 और 2011 ये दो ऐसे सीजन थे जब धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत ने फैंस के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था. लेकिन 16 साल बाद अब धोनी ने अपने कप्तानी के युग का अंत कर दिया है. उन्होंने आईपीएल में टीम चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपने का फैसला किया. जिसके बाद चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भी चुप्पी तोड़ दी है.
क्या बोले CSK के सीईओ?
धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट जगत में हर तरफ खलबली मची हुई है. कहीं धोनी के आखिरी सीजन के चर्चे हैं तो कहीं फैंस उन्हें एक बार फिर बतौर कप्तान देखना चाहते हैं. चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भी उनके फैसले का सम्मान किया. उन्होंने इस बारे में कहा, 'मुझे कप्तानों की बैठक से ठीक पहले उनके फैसले के बारे में पता चला. आपको उनके फैसले का सम्मान करना होगा, यह उनका फैसला है धोनी जो भी करें, वह टीम के हित में है.'
धोनी ने पिछले सीजन में जीता था खिताब
आईपीएल 2023 में धोनी की गूंज सभी मैदानों पर देखने को मिली थी. उन्होंने टीम को पिछले सीजन मे बतौर कप्तान 5वां खिताब दिलाया. उन्होंने सीएसके को 5 बार खिताबी जीत दिलाई है. धोनी ने इससे पहले साल 2022 में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंप दी थी. लेकिन जडेजा ने बीच सीजन में ही धोनी को कप्तानी वापस कर दी. अब धोनी ने युवा बैटर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम को कप्तानी दी है.
22 मार्च को पहला मुकाबला
चेन्नई की टीम आरसीबी के खिलाफ 22 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. उद्घाटन मैच में ही ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी करते नजर आएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी इस मुकाबले में 16 साल पुराना इतिहास पलटने में कामयाब हो पाती है या नहीं. चेपॉक में आरसीबी ने चेन्नई को साल 2008 में हराया था. उसके बाद से आरसीबी इस मैदान पर चेन्नई को मात देने में कामयाब नहीं हो सकी है.