Virat Kohli के रेस्टोरेंट में LGBT की नो एंट्री! बवाल मचने के बाद इस तरह से दी सफाई
Advertisement
trendingNow11028800

Virat Kohli के रेस्टोरेंट में LGBT की नो एंट्री! बवाल मचने के बाद इस तरह से दी सफाई

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके रेस्टोरेंट One8 Commune की वजह से सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है. कई लोगों ने उनकी आलोचना तक कर दी है. 

 

twitter

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वो क्रिकेट को लेकर नहीं अपने रेस्टोरेंट की वजह से सोशल मीडिया में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके रेस्टोरेंट One8 Commune पर LGBT community को प्रवेश न देने को लेकर बवाल मचा हुआ है. 

  1. विराट कोहली को हेटर्स ने घेरा 
  2. रेस्टोरेंट ने बवाल मचने के बाद दी सफाई 
  3. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल 

इस वजह से मचा बवाल 

दरअसल social media पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि विराट कोहली के पुणे, दिल्ली और कोलकाता में चलने वाले  One8 Commune नाम के रेस्तरां में समलैंगिकों को एंट्री नहीं दी जा रही है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग विराट कोहली को टारगेट करने लगे हैं. हेटर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है. कुछ लोगों ने इसे फेक भी बताया है. हालांकि बाद में  One8 Commune रेस्टोरेंट ने खुद सफाई दी है. 

रेस्टोरेंट ने दी अपनी सफाई 

सोशल मीडिया की पोस्ट के बाद रेस्टोरेंट ने सफाई  में कहा है, 'हम बिना किसी लिंग और भेदभाव के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. हम अपने नाम के अनुसार ही समुदाय की सेवा में लगे हुए है. हमारे यहां स्टैग एंट्री पर रोक है. ये सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा के लिए है. इसका मतलब ये कतई नहीं है कि हम किसी भी समुदाय के खिलाफ हैं या फिर किसी  को ठेस पहुंचा रहे हैं.'

विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ी

भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी  है. उनकी जगह रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है वो न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज और पहले टेस्ट से बाहर हैं. उन्हें आराम दिया गया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम में जगह दी गई है. 

Trending news