Ishan Kishan: ईशान किशन की जगह इस प्लेयर को मिलना चाहिए मौका, इस दिग्गज ने बयान से मचाया तहलका
Advertisement

Ishan Kishan: ईशान किशन की जगह इस प्लेयर को मिलना चाहिए मौका, इस दिग्गज ने बयान से मचाया तहलका

Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ईशान किशन और केएस भरत दोनों ही भारतीय टीम में शामिल हैं. लेकिन अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में केएस भरत को मौका देने की बात कही है. इसकी उन्होंने बड़ी वजह भी बताई है. 

 

Twitter

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के लिए ईशान किशन और केएस भरत दोनों ही शामिल हैं. लेकिन अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में केएस भरत को मौका देने की बात कही है. इसकी उन्होंने बड़ी वजह भी बताई है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 

आकाश चोपड़ा ने दिया ये बयान 

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऋषभ पंत इस समय हमारे लिए उपलब्ध नहीं हैं. वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूपों में खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि हम विभिन्न खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह से देखेंगे. मैं कहूंगा कि केएस भरत और ईशान किशन, दोनों टेस्ट क्रिकेट के दावेदार हैं.'

बताई ये बड़ी वजह

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'अगर आपको एक बेहतर कीपर की जरूरत है तो केएस भरत. लेकिन अगर आपको एक विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत है क्योंकि हमारे पास शीर्ष क्रम में लेफ्टी नहीं है, तो मैं कहूंगा कि हम ईशान किशन कह सकते हैं. व्यक्तिगत रूप से, भरत मेरी प्राथमिकता होगी क्योंकि वह टेस्ट में स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा सकते हैं और हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो विकेट के पीछे रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी को संभालने में सक्षम हो.'

सफेद गेंद के क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपर चुनने के बारे में पूछे जाने पर चोपड़ा ने कहा, 'टी20 में, यह ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच टॉस होने वाला है और वनडे में विकेट के पीछे केएल राहुल होंगे, इसमें कोई शक नहीं है.'

पहले से हैं टीम का हिस्सा 

केएस भरत ने भारत-ए के लिए नियमित रूप से प्रदर्शन किया है और फर्स्ट क्लास मैचों में औसत 47.95 है. वह टेस्ट टीम में लंबे समय तक पंत के बैक-अप रहे थे. नवंबर 2022 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में अकड़न के कारण जब ऋद्धिमान साहा ने कीपिंग नहीं की, तो उन्होंने अपने विकेटकीपिंग कौशल से भी प्रभावित किया था. 

दूसरी ओर, ईशान को कुछ समय के लिए सफेद गेंद वाली टीम में रहने के बाद टेस्ट टीम में पहली बार मौका दिया गया है. 

इनपुट: आईएएनएस

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news