Ind Vs SL: इस खिलाड़ी ने तोड़ा कप्तान हार्दिक का भरोसा, आगे मिलेगा मौका या लगेगा करियर पर ब्रेक?
Advertisement
trendingNow11518606

Ind Vs SL: इस खिलाड़ी ने तोड़ा कप्तान हार्दिक का भरोसा, आगे मिलेगा मौका या लगेगा करियर पर ब्रेक?

IND vs SL 3rd T20 Match: भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में शनिवार को खेले गए तीसरे टी20 में एक बार फिर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने कप्तान हार्दिक पंड्या को निराश किया. उनसे इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे फ्लॉप रहे. 

Ind Vs SL: इस खिलाड़ी ने तोड़ा कप्तान हार्दिक का भरोसा, आगे मिलेगा मौका या लगेगा करियर पर ब्रेक?

Ishan Kishan Vs Srilanka 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में युवा बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. तीन टी20 मैचों की सीरीज में ईशान किशन में महज 39 रन बनाए हैं. पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे. दूसरे टी20 मुकाबले में तो ईशान किशन ने 5 गेंदें खेलीं और महज 2 रन बनाए. इस मैच में उनसे अच्छी पारी की उम्मीद थी. आज खेले गए मैच में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा. ईशान किशन महज 1 रन  बनाकर पवेलियन लौट गए. मधुशंका की गेंद पर वह विकेटकीपर को कैच दे बैठे.      

ईशान किशन के इस शर्मनाक प्रदर्शन से खुद कप्तान हार्दिक पंड्या भी निराश होंगे. उन्होंने ओपनिंग में ईशान किशन को तीनों मैचों में उतारकर खुद को साबित करने का चांस दिया था. लेकिन ईशान उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.

सूर्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी

बता दें कि सूर्यकुमार यादव के 51 गेंद में नाबाद 112 रन की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पांच विकेट पर 228 रन बनाए.सूर्यकुमार ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का एक और शानदार नजारा पेश किया. उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलकर टी20 क्रिकेट में तीसरा शतक जड़ा.

अपना अर्धशतक 26 गेंद में पूरा करने के बाद सूर्यकुमार ने 100 तक पहुंचने में 19 गेंद ही और ली. उन्होंने आखिरी ओवर में चमिका करूणारत्ने को एक चौका और एक छक्का लगाया. पिछले दो मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके शुभमन गिल (46) ने नौ गेंदें बेकार कीं लेकिन उसके बाद दिलशान मदुशंका को तीसरे ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद में 35 रन बनाए. 

स्पिन गेंदबाजों के आते ही त्रिपाठी ने महेश तीक्षणा को निशाना बनाया और पांचवें ओवर में तीन चौके लगाए. उन्होंने पहला चौका स्क्वेयर लेग के ऊपर, दूसरा प्वाइंट में और तीसरा मिडआफ में जड़ा. त्रिपाठी ने करूणारत्ने को दो छक्के लगाए. भारत ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 53 रन जोड़े. गिल ने धीमी गति से रन बनाये लेकिन सूर्यकुमार ने आक्रामक पारी खेली. टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज ने चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर से गिल ने वानिंदु हसरंगा को छक्का लगाया लेकिन दूसरा चौका लगाने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे. इसके साथ ही 111 रन की साझेदारी भी टूट गई.

कप्तान हार्दिक पंड्या (चार) और दीपक हुड्डा (चार) सस्ते में आउट हो गए. दूसरे छोर से सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही जिन्होंने अपनी पारी में नौ छक्के और सात चौके लगाए. आखिर में अक्षर पटेल ने सिर्फ नौ गेंद में चार चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news