इस घातक गेंदबाज ने ली हैट्रिक, जीत गई टीम, फिर भी टी-20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर
Advertisement
trendingNow11022576

इस घातक गेंदबाज ने ली हैट्रिक, जीत गई टीम, फिर भी टी-20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर

ICC T20 World Cup में साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया है फिर भी साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई.

t20 World Cup Trophy (icc)

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मैच में शनिवार को यहां इंग्लैंड को 10 रन से हराया. इस जीत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गया जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप एक से सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 189 रन बनाए. इंग्लैंड ने इसके जवाब में आठ विकेट पर 179 रन बनाए. 

  1. घातक गेंदबाज कैसिगो रबाडा ने ली हैट्रिक 
  2. टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ साउथ अफ्रीका 
  3. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हराया 

खराब चली गई इस बल्लेबाज की पारी 

रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने 60 गेंदों पर 156.66 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 94 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. यह टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) इतिहास में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की तरफ से सबसे बड़ा निजी स्कोर है. डुसेन को इस तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
 

इस गेंदबाज ने ली हैट्रिक 

साउथ अफ्रीका के लिए स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 20वां ओवर किया. पहली गेंद पर क्रिस वोक्स (7), दूसरी बॉल पर कप्तान मोर्गन (17) और तीसरे गेंद पर क्रिस जॉर्डन (0) का शिकार किया. तीनों विकेट कैच आउट हुए. कैगिसो पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक चटकाने वाले चौथे और साउथ अफ्रीका के पहले बॉलर हैं. रबाडा से पहले ब्रेट ली (Brett Lee), कर्टिस कैंफर और वानिंदु हसरंगा  (Wanindu Hasaranga) भी यह कमाल कर चुके हैं. सबसे पहले आयरलैंड के कैंफर ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे. रबादा के ओवर में केवल तीन रन बने. 
 

 

 

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप से बाहर 

साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया लेकिन उसके बाद भी टीम सेमीफानइल में नहीं पहुंच पाई. रेट रनरेट की वजह से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया. साउथ अफ्रीका ने ग्रुप 1 में 5 मैचों में 4 जीत हासिल की है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी 5 मैचों में 4 जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका की टीम अपने ऊपर लगे 'चोकर' के टैग को नहीं हटा पाई. ऐसा बहुत कम होता है कि जीतने वाली टीम के चेहरे पर मायूसी हो. टीम जीतकर भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. 

Trending news