IPL Auction 2025: 'आते ही काम शुरू कर दिए...', कौन है Kiran Kumar Grandhi? सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रेंड
Advertisement
trendingNow12529182

IPL Auction 2025: 'आते ही काम शुरू कर दिए...', कौन है Kiran Kumar Grandhi? सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रेंड

IPL 2025: जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन जारी है. ऑक्शन शुरू होते ही दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर किरण कुमार ग्रांधी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गए.

IPL Auction 2025: 'आते ही काम शुरू कर दिए...', कौन है Kiran Kumar Grandhi? सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रेंड

IPL 2025 Auction Memes: जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन जारी है. ऑक्शन शुरू होते ही दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर किरण कुमार ग्रांधी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गए. दिल्ली कैपिटल्स में मार्की प्लेयर्स के पहले सेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अक्षर पटेल (16.50 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए किरण कुमार ग्रांधी

क्यों हुए ट्रेंड?

दरअसल, किरण कुमार ग्रांधी ने श्रेयस अय्यर के लिए प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ जमकर बोली लगाई. हालांकि, पंजाब ने आखिर में आईपीएल इतिहास की रिकॉर्ड बोली लगाते हुए अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. लेकिन अय्यर चंद मिनटों तक ही आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर रहे, क्योंकि स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की ऐतिहासिक बोली लगाते हुए अपने साथ जोड़ा. पंत के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 करोड़ 75 लाख रुपये पर RTM का इस्तेमाल किया, लेकिन LSG ने 6 करोड़ 25 लाख रुपये की मोटी रकम बढ़ा दी, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने खुद को रेस से बाहर दिया और पंत लखनऊ में चले गए.

किरण कुमार ग्रांधी कौन हैं? 

किरण कुमार ग्रांधी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह-मालिक हैं. कॉमर्स ग्रेजुएट और जी एम राव के छोटे बेटे किरण 1999 से जीएमआर ग्रुप के बोर्ड का हिस्सा रहे हैं. ग्रांधी ने जीएमआर ग्रुप के लिए कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने हैदराबाद, दिल्ली, इस्तांबुल सहित प्रमुख इंटरनेशनल हवाई अड्डों के लिए सफल बोलियों और दिल्ली हवाई अड्डे पर टर्मिनल 3 के त्वरित निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

Trending news