IPL 2025: संजीव गोयनका के जंजाल में फंसे थे केएल राहुल? खोल दिया LSG छोड़ने का राज, कहा- मैं आजादी..
Advertisement
trendingNow12510384

IPL 2025: संजीव गोयनका के जंजाल में फंसे थे केएल राहुल? खोल दिया LSG छोड़ने का राज, कहा- मैं आजादी..

IPL 2025: 31 अक्टूबर 2024 को आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी की. केकेआर, एलएसजी समेत कुछ टीमों ने सभी को सरप्राइज कर दिया. केकेआर और एलएसजी, ये दो ऐसी टीमें थीं जिनमें कप्तान का नाम ही नहीं देखने को मिला. हालांकि, उम्मीद है कि केकेआर चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में वापस ला सकती है. लेकिन केएल राहुल ने एलएसजी का साथ क्यों छोड़ा, इसका राज उन्होंने खुद खोल दिया है. 

 

KL Rahul

IPL 2025: 31 अक्टूबर 2024 को आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी की. केकेआर, एलएसजी समेत कुछ टीमों ने सभी को सरप्राइज कर दिया. केकेआर और एलएसजी, ये दो ऐसी टीमें थीं जिनमें कप्तान का नाम ही नहीं देखने को मिला. हालांकि, उम्मीद है कि केकेआर चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में वापस ला सकती है. लेकिन केएल राहुल ने एलएसजी का साथ क्यों छोड़ा, इसका राज उन्होंने खुद खोल दिया है. उनके बयान से साफ है कि संजीव गोयनका के झल्लाने के बाद उनका माइंडसेट लखनऊ की टीम के लिए बदल चुका था. 

केएल राहुल पर ऑन कैमरा चिल्लाए गोयनका

गौरतलब है, आईपीएल 2024 में लखनऊ को हैदराबाद की टीम से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद ही संजीव गोयनका ने ऑन कैमरा राहुल की फटकार लगा दी. गोयनका राहुल पर आते ही टूट पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. केएल राहुल के बचाव में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संजीव गोयनका के खिलाफ चुप्पी भी तोड़ी. भले ही यह मामला ठंडा पड़ा, लेकिन केएल राहुल के लखनऊ टीम छोड़ने के चर्चे तेज हो चुके थे. अब राहुल ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ दी है. 

ये भी पढ़ें.. Watch Video: जॉस बटलर का गुस्सा सातवें आसमान पर! मैदान से पलायन कर गई गेंद, बना दिया ये रिकॉर्ड

क्या बोले केएल राहुल? 

केएल राहुल ने लखनऊ से रिलीज होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मैं नई तरह से शुरुआत करना चाहता हूं. मैं अपने ऑप्शन देखना चाहता था और उस जगह खेलना चाहता हूं जहां मुझे थोड़ी आजादी मिल सके और टीम का माहौल भी हल्का हो. कभी-कभी आपको दूर जाकर अपने लिए कुछ अच्छा तलाशने की जरूरत पड़ती है.'

लखनऊ की कुछ ऐसी है रिटेंशन लिस्ट

लखनऊ की टीम ने भी 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रोडमैप तैयार कर लिया होगा.टीम की रिटेंशन लिस्ट में निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदोनी शामिल हैं. पूरन को 21 करोड़ रुपये देकर लखनऊ ने रिटेन किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन में केएल राहुल पर कौन कौन सी टीमें दांव खेलती हैं. 

Trending news